{"_id":"696159a447084ceb2e03e803","slug":"up-weather-disturbances-alter-weather-patterns-reduce-fog-and-temperatures-rise-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: विक्षोभ के असर से बदला मौसम का मिजाज, घटा कोहरा और चढ़ने लगा पारा; दो दिन ठंड से आंशिक राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: विक्षोभ के असर से बदला मौसम का मिजाज, घटा कोहरा और चढ़ने लगा पारा; दो दिन ठंड से आंशिक राहत
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:11 AM IST
विज्ञापन
सार
माैसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों के दाैरान गलन भरी पछुआ के तेवर ढीले होंगे, कोहरे का घनत्व घटेगा और दिन व रात के तापमान में अभी 2 से 4 डिग्री की और बढ़त के संकेत हैं।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में विक्षोभ के असर से माैसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को सुबह नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं मथुरा में बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिरे। तराई व पश्चिमी इलाकों में सुबह के समय धना कोहरा रहा। पूर्वानुमानों के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन चढ़ने के साथ गुनगुनी धूप खिली। साथ ही कई जिलों में दिन के तापमान में हल्की बढ़त दर्ज की गई।
Trending Videos
माैसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों के दाैरान गलन भरी पछुआ के तेवर ढीले होंगे, कोहरे का घनत्व घटेगा और दिन व रात के तापमान में अभी 2 से 4 डिग्री की और बढ़त के संकेत हैं। प्रयागराज, कानपुर, बरेली, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़ और गोरखपुर में घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय विक्षोभ के असर से अगले दो दिनों में दिन व रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़त की संभावना है। इस दाैरान पछुआ अपेक्षाकृत कम ठंडी होगी और गलन व कड़ाके की ठंड से आंशिक राहत मिलेगी। विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद 12 जनवरी से दोबारा पारे में गिरावट के साथ माैसम फिर से करवट लेगा।