{"_id":"6961ed2939fb4d63f60cb595","slug":"up-bangladeshi-woman-s-aadhaar-card-and-passport-found-active-obtained-through-forged-documents-ats-sends-r-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बांग्लादेशी महिला का आधार कार्ड-पासपोर्ट सक्रिय, फर्जी दस्तावेजों के जरिये बनवाया; एटीएस ने भेजी रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांग्लादेशी महिला का आधार कार्ड-पासपोर्ट सक्रिय, फर्जी दस्तावेजों के जरिये बनवाया; एटीएस ने भेजी रिपोर्ट
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:40 AM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी से गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला नरगिस अख्तर का आधार कार्ड और पासपोर्ट अब तक सक्रिय पाए गए हैं। फर्जी दस्तावे
प्रतीकात्मक फोटो
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी से गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी नरगिस अख्तर का अधार कार्ड और पासपोर्ट अभी भी सक्रिय है। गिरफ्तारी के डेढ़ महीने बाद भी न तो पुलिस और न ही एटीएस ने इन दस्तावेजों को निरस्त करवाने के लिए संबंधित विभागों को रिपोर्ट भेजी।
Trending Videos
एटीएस ने 29 नवंबर 2025 को ठाकुरगंज इलाके से निर्मला देवी नाम की महिला को पकड़ा था। तफ्तीश में सामने आया निर्मला देवी का असल नाम नरगिस अख्तर है। वह बांग्लादेश की रहने वाली है। गोसाईंगंज निवासी उसके साथी हरिओम आनंद ने उसके सभी दस्तावेज निर्मला देवी के नाम से बनवाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके पास बरामद आधार कार्ड (733213083566) सही पाया गया। मतलब यूआईडीएआई के सिस्टम में इस आधार का डाटा उपलब्ध है। वोटर कार्ड के जरिये आधार कार्ड बनवाया गया था। वहीं पासपोर्ट (w7948844) भी 2033 तक वैध है। यूआईडीएआई ने खुद से संज्ञान लेकर मामले में तहकीकात शुरू की है। जिससे आधार कार्ड निरस्त किया जा सके। स्थानीय पुलिस और एसटीएफ ने संबंधित विभागों से जानकारी साझा नहीं की।
आशियाना पुलिस भी सवालों के घेरे में
पासपोर्ट आशियाना के पते पर बना है। आशियाना पुलिस ने इसमें रिपोर्ट लगाई है। ऐसे में आशियाना पुलिस भी सवालों के घेरे में है कि आखिर उसने रिपोर्ट लगाने से पहले कैसे छानबीन की थी कि वह महिला की जालसाजी नहीं पकड़ सकी।