{"_id":"6962bdad150a976312009e0f","slug":"1171-people-found-drunk-and-causing-ruckus-challaned-lucknow-news-c-13-lko1070-1553528-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: शराब पीकर हुड़दंग करते मिले 1171 लोग, चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: शराब पीकर हुड़दंग करते मिले 1171 लोग, चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:29 AM IST
विज्ञापन
शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पकड़े गए आरोपी।
विज्ञापन
लखनऊ। खुले में शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ बुधवार रात पूरे शहर में पुलिस ने अभियान चलाकर 1,171 लोगों का चालान किया। सबसे अधिक पश्चिम जोन में 433 लोग खुले में शराब पीकर हंगामा करते मिले।
जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के आदेश पर बुधवार रात सभी थानों की पुलिस ने खुले में शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अपने इलाके में अभियान चलाया। इसके तहत 195 जगहों पर 3657 लोगों को चेक किया गया और 1,171 का चालान किया गया। जिन लोगों चालान किया गया उन्हें भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने की हिदायत देते हुए परिजनों के हवाले कर दिया गया। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी हाल में शराब के नशे में हुड़दंग व हंगामा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जोन
- जांच की गई जगहों की संख्या
- जांच किए गए लोगों की संख्या
- चालान किए गए लोगों की संख्या
उत्तरी जोन
- 33
- 466
- 115
दक्षिणी जोन
- 52
- 800
- 311
पूर्वी जोन
- 28
- 652
- 151
पश्चिमी जोन
- 48
- 1282
- 433
मध्य जोन
- 34
- 477
- 161
Trending Videos
जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के आदेश पर बुधवार रात सभी थानों की पुलिस ने खुले में शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अपने इलाके में अभियान चलाया। इसके तहत 195 जगहों पर 3657 लोगों को चेक किया गया और 1,171 का चालान किया गया। जिन लोगों चालान किया गया उन्हें भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने की हिदायत देते हुए परिजनों के हवाले कर दिया गया। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। किसी भी हाल में शराब के नशे में हुड़दंग व हंगामा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जोन
- जांच की गई जगहों की संख्या
- जांच किए गए लोगों की संख्या
- चालान किए गए लोगों की संख्या
उत्तरी जोन
- 33
- 466
- 115
दक्षिणी जोन
- 52
- 800
- 311
पूर्वी जोन
- 28
- 652
- 151
पश्चिमी जोन
- 48
- 1282
- 433
मध्य जोन
- 34
- 477
- 161

शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पकड़े गए आरोपी।

शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पकड़े गए आरोपी।

शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पकड़े गए आरोपी।

शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पकड़े गए आरोपी।