{"_id":"6962be653cf7231f350a4469","slug":"lovers-commit-suicide-by-getting-hit-by-a-train-lucknow-news-c-13-1-lko1072-1554582-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:32 AM IST
विज्ञापन
दीपाली और सूर्यकांत की फाइल फोटो।
विज्ञापन
लखनऊ। कैंट नीलमथा निवासी शादीशुदा सूर्यकांत (35) ने प्रेमिका दीपाली (25) के साथ शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तालकटोरा स्थित जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास वंदे भारत ट्रेन के सामने लेटकर खुदकुशी कर ली। दोनों के पास मिले मोबाइल व आधार कार्ड से पुलिस ने पहचान की। दोनों तीन दिन से लापता थे। दीपाली की गुमशुदगी सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज थी।
सूर्यकांत के साले न्यू हैदराबाद निवासी शुभम ने बताया कि सूर्यकांत कैंट स्थित आर्मी कैंटीन में काम करते थे। उनका एक वर्ष से सुशांत गोल्फ सिटी अर्जुनगंज निवासी दीपाली से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दीपाली आर्मी कैंटीन के सामने स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। दोनों के प्रेम-प्रसंग के बारे में सूर्यकांत के घरवालों को पता था। उनकी पत्नी सविता का इस बात पर कई बार उनसे विवाद भी हो चुका था। काफी समझाने के बाद सूर्यकांत ने परिवार वालों की नहीं सुनी।
सात जनवरी को सूर्यकांत ने पत्नी व आठ वर्ष के बेटे कृष्णकांत को ससुराल छोड़ा। इसके बाद वह घर पहुंचे और बैग लेकर निकल गए। रात नौ बजे सूर्यकांत के बड़े भाई चंद्रकांत ने इस बारे में कविता को बताया। उन लोगों ने सूर्यकांत के मोबाइल फोन पर कॉल की पर फोन बंद मिला। परिजनों ने उन्हें बस अड्डे वरेलवे स्टेशन पर काफी तलाशा पर कुछ पता नहीं चल सका।
पत्नी को की थी व्हाट्सएप कॉल, नहीं हो सकी बात
सूर्यकांत के परिजन उन्हें इधर-उधर तलाश रहे थे। इस बीच शनिवार सुबह करीब नौ बजे उन्होंने पत्नी कविता को व्हाट्सएप पर कॉल पर की, लेकिन बात नहीं हो सकी। इसके बाद सूर्यकांत ने भाई चंद्रकांत को फोन कर कहा कि दुनिया बहुत बड़ी है, हम दोनों लोग कहीं भी रह लेंगे। चंद्रकांत ने भाई को समझाने का काफी प्रयास किया और घर आने की बात कही, पर सूर्यकांत ने उनकी एक भी नहीं सुनी और फोन काट दिया।
पुलिस से मिली मौत की सूचना
सूर्यकांत की भाई से फोन पर बातचीत होने के बाद परिजन उनके वापस आने का इंतजार करने लगे। घरवालों ने उन्हें कॉल भी की, पर फोन बंद था। दोपहर करीब दो बजे के आसपास तालकटोरा पुलिस ने सूर्यकांत के परिजनों को फोन कर खबर दी कि सूर्यकांत ने एक युवती के साथ जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने लेटकर जान दे दी। खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो रेलवे लाइन किनारे सूर्यकांत व दीपाली का क्षत-विक्षत शव पड़ा था।
आठ जनवरी को घर से निकली थी दीपाली
सुशांत गोल्फ सिटी के अर्जुनगंज शाहखेड़ा गांव निवासी दीपाली आठ जनवरी की शाम घर से साइबर कैफे जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने उन्हें फोन किया पर संपर्क नहीं हो सका। देर रात पिता अमरेंद्र ने बेटी की गुमशुदगी सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई। दीपाली के प्रेम-प्रसंग के बारे में परिजनों को भी जानकारी थी, पर वे लोग इस बार में कुछ बोलने के लिए राजी नहीं हैं।
ढाई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर टहले दोनों
प्रत्यक्षदर्शी विकास कुमार ने बताया कि दोनों आलमनगर स्टेशन के जलालपुर फाटक के पास करीब ढाई घंटे तक टहले। करीब 1:45 बजे ट्रेन के आने का सिग्नल हुआ। ट्रेन स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी। अचानक दोनों सामने से आती ट्रेन के आगे ट्रैक पर लेट गए। लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। इससे युवती का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि युवक के दोनों हाथ कट गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दीपाली की मांग में लगा था सिंदूर
दीपाली की मांग में सिंदूर लगा था। जो इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि शायद दोनों ने चोरी-छुपे शादी कर ली थी। घर से निकलने के बाद दोनों कहां रहे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस का कहना है कि दोनों के मोबाइल व कॉल डिटेल से इस बारे में पता किया जा रहा है।
किसी भी पक्ष ने कोई आरोप नहीं लगाया है। दोनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। किसी के परिजन तहरीर देते हैं तो केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- धनंजय सिंह कुशवाहा, एडीसीपी पश्चिम
Trending Videos
सूर्यकांत के साले न्यू हैदराबाद निवासी शुभम ने बताया कि सूर्यकांत कैंट स्थित आर्मी कैंटीन में काम करते थे। उनका एक वर्ष से सुशांत गोल्फ सिटी अर्जुनगंज निवासी दीपाली से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दीपाली आर्मी कैंटीन के सामने स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। दोनों के प्रेम-प्रसंग के बारे में सूर्यकांत के घरवालों को पता था। उनकी पत्नी सविता का इस बात पर कई बार उनसे विवाद भी हो चुका था। काफी समझाने के बाद सूर्यकांत ने परिवार वालों की नहीं सुनी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात जनवरी को सूर्यकांत ने पत्नी व आठ वर्ष के बेटे कृष्णकांत को ससुराल छोड़ा। इसके बाद वह घर पहुंचे और बैग लेकर निकल गए। रात नौ बजे सूर्यकांत के बड़े भाई चंद्रकांत ने इस बारे में कविता को बताया। उन लोगों ने सूर्यकांत के मोबाइल फोन पर कॉल की पर फोन बंद मिला। परिजनों ने उन्हें बस अड्डे वरेलवे स्टेशन पर काफी तलाशा पर कुछ पता नहीं चल सका।
पत्नी को की थी व्हाट्सएप कॉल, नहीं हो सकी बात
सूर्यकांत के परिजन उन्हें इधर-उधर तलाश रहे थे। इस बीच शनिवार सुबह करीब नौ बजे उन्होंने पत्नी कविता को व्हाट्सएप पर कॉल पर की, लेकिन बात नहीं हो सकी। इसके बाद सूर्यकांत ने भाई चंद्रकांत को फोन कर कहा कि दुनिया बहुत बड़ी है, हम दोनों लोग कहीं भी रह लेंगे। चंद्रकांत ने भाई को समझाने का काफी प्रयास किया और घर आने की बात कही, पर सूर्यकांत ने उनकी एक भी नहीं सुनी और फोन काट दिया।
पुलिस से मिली मौत की सूचना
सूर्यकांत की भाई से फोन पर बातचीत होने के बाद परिजन उनके वापस आने का इंतजार करने लगे। घरवालों ने उन्हें कॉल भी की, पर फोन बंद था। दोपहर करीब दो बजे के आसपास तालकटोरा पुलिस ने सूर्यकांत के परिजनों को फोन कर खबर दी कि सूर्यकांत ने एक युवती के साथ जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने लेटकर जान दे दी। खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो रेलवे लाइन किनारे सूर्यकांत व दीपाली का क्षत-विक्षत शव पड़ा था।
आठ जनवरी को घर से निकली थी दीपाली
सुशांत गोल्फ सिटी के अर्जुनगंज शाहखेड़ा गांव निवासी दीपाली आठ जनवरी की शाम घर से साइबर कैफे जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने उन्हें फोन किया पर संपर्क नहीं हो सका। देर रात पिता अमरेंद्र ने बेटी की गुमशुदगी सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई। दीपाली के प्रेम-प्रसंग के बारे में परिजनों को भी जानकारी थी, पर वे लोग इस बार में कुछ बोलने के लिए राजी नहीं हैं।
ढाई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर टहले दोनों
प्रत्यक्षदर्शी विकास कुमार ने बताया कि दोनों आलमनगर स्टेशन के जलालपुर फाटक के पास करीब ढाई घंटे तक टहले। करीब 1:45 बजे ट्रेन के आने का सिग्नल हुआ। ट्रेन स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी। अचानक दोनों सामने से आती ट्रेन के आगे ट्रैक पर लेट गए। लोगों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। इससे युवती का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि युवक के दोनों हाथ कट गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दीपाली की मांग में लगा था सिंदूर
दीपाली की मांग में सिंदूर लगा था। जो इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि शायद दोनों ने चोरी-छुपे शादी कर ली थी। घर से निकलने के बाद दोनों कहां रहे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस का कहना है कि दोनों के मोबाइल व कॉल डिटेल से इस बारे में पता किया जा रहा है।
किसी भी पक्ष ने कोई आरोप नहीं लगाया है। दोनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। किसी के परिजन तहरीर देते हैं तो केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- धनंजय सिंह कुशवाहा, एडीसीपी पश्चिम

दीपाली और सूर्यकांत की फाइल फोटो।

दीपाली और सूर्यकांत की फाइल फोटो।