{"_id":"6961f02559a7eb79870dc246","slug":"lucknow-a-cow-s-head-was-found-outside-the-house-of-a-bjp-councilor-hindu-organizations-arrived-police-sa-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: भाजपा पार्षद के घर के बाहर मिला गोवंश का सिर, हिंदू संगठन पहुंचा...पुलिस बोली-कुत्ते खींच लाए होंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: भाजपा पार्षद के घर के बाहर मिला गोवंश का सिर, हिंदू संगठन पहुंचा...पुलिस बोली-कुत्ते खींच लाए होंगे
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार
लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में भाजपा पार्षद अनूप कमल सक्सेना के घर के बाहर गोवंश का कटा सिर मिलने से हड़कंप मच गया। हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आशंका जताई कि कुत्ते कूड़े के पास से सिर खींच लाए होंगे। मामले की जांच जारी है।
पार्षद के घर के एकदम सामने फुटपाथ पर गोवंश का सिर पड़ा था।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में भाजपा पार्षद के घर के बाहर गोवंश का सिर मिला है। तालकटोरा के राजाजीपुरम सेक्टर-13 निवासी शीतला देवी वार्ड के भाजपा पार्षद अनूप कमल सक्सेना के घर के बाहर शनिवार सुबह गोवंश का कटा सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पार्षद की पत्नी उसे देख कर घबरा गईं। आसपास के लोगों को सूचना दी।
Trending Videos
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। नगर निगम के कर्मचारी उसे मौके से उठा ले गए और पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि पड़ोस में ही कूड़ा घर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने कही ये बात...
आशंका है कि कई दिन पहले मरे गोवंश के सिर को कुत्ते खींच लाए होंगे, क्योंकि पिछले वर्ष भी एक गोवंश का कंकाल कूड़ा घर के पास मिला था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं, पार्षद अनूप कमल सक्सेना ने बताया कि वह वर्तमान में नगर निगम की टीम के साथ अहमदाबाद (गुजरात) में विकास कार्यों का निरीक्षण करने गए हुए हैं।