सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   UP Schools Closed Due to Cold and Fog; New Update on Reopening Date Issued

School Closed: भीषण ठंड... स्कूल की छुट्टियों को लेकर आया ये नया अपडेट, यहां कब खुलेंगे 12वीं तक के विद्यालय?

अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 10 Jan 2026 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Uttar Pradesh School Holidays: यूपी में कड़ाके की ठंड ने हाल-बेहाल कर रखा है। सर्द हवा और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है। बहराइच जिले से स्कूलों को लेकर अपडेट सामने आया है। जानें यहां कब खुलेंगे स्कूल?

UP Schools Closed Due to Cold and Fog; New Update on Reopening Date Issued
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश में विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को सुबह नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं मथुरा में बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिरे। तराई व पश्चिमी इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा रहा। पूर्वानुमानों के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन चढ़ने के साथ गुनगुनी धूप खिली। साथ ही कई जिलों में दिन के तापमान में हल्की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, यूपी के बहराइच जिले से स्कूलों को लेकर अपडेट सामने आया है। अभी स्कूल बंद चल रहे हैं। आइए जानते हैं कब खुलेंगे स्कूल?
Trending Videos

कड़ाके की ठंड ने बेहाल किया
बहराइच के तराई में मौसम रोज करवट बदल रहा है। शुक्रवार को कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया। सुबह से ही सर्द हवा और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करीब छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली पछुआ हवा ने ठिठुरन और बढ़ा दी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

घने कोहरे से सड़कों पर दृश्यता बेहद कम
बृहस्पतिवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई। सुबह करीब नौ बजे के बाद कोहरा धीरे-धीरे छंटा और 11:30 बजे धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली। धूप निकलते ही शहर के इंदिरा उद्यान, कलेक्ट्रेट पार्क सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोग धूप सेंकते नजर आए। बुजुर्गों और बच्चों ने भी धूप का सहारा लिया।

 

हालांकि राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। शाम करीब चार बजे धूप ढलते ही एक बार फिर सर्दी का असर तेज हो गया। ठंडी हवा के साथ तापमान में गिरावट महसूस होते ही लोग घरों में सिमटने लगे। बाजारों में चहल-पहल कम हो गई और सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा।

 

मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉ. पीएल त्रिपाठी ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। सुबह-शाम कोहरा और सर्द हवा लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं।

स्वास्थ्य पर असर
कड़ाके की ठंड का सीधा असर स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है। जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सर्दी-खांसी, बुखार, सांस की परेशानी और जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर पी तिवारी ने बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। ऊनी कपड़े पहनने, ठंडे पानी से बचने और समय पर दवा लेने की अपील की है।

सोमवार को खुलेंगे विद्यालय
जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद ने बताया कि कोहरे और सर्द हवा के कारण बच्चों को स्कूल जाने में हो रही दिक्कत को देखते हुए कक्षा 12 तक के स्कूल शनिवार तक बंद हैं। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुलेंगे।

 

परिवहन पर पड़ा असर
घने कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित रहा। सुबह के समय हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगह वाहनों की रफ्तार धीमी रही। गोंडा से आने वाली डेमू ट्रेन सुबह आधे घंटे की देरी से पहुंची। प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने और फॉग लाइट का उपयोग करने की अपील की है।

 

दो दिन ठंड से आंशिक राहत के बाद फिर गिरेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों के दौरान गलन भरी पछुआ के तेवर ढीले होंगे, कोहरे का घनत्व घटेगा और दिन व रात के तापमान में अभी 2 से 4 डिग्री की और बढ़त के संकेत हैं। प्रयागराज, कानपुर, बरेली, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़ और गोरखपुर में घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य हो गई।

 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय विक्षोभ के असर से अगले दो दिनों में दिन व रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़त की संभावना है। इस दौरान पछुआ अपेक्षाकृत कम ठंडी होगी और गलन व कड़ाके की ठंड से आंशिक राहत मिलेगी। विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद 12 जनवरी से दोबारा पारे में गिरावट के साथ मौसम फिर से करवट लेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed