{"_id":"6962b1a144ffd11dc303ba94","slug":"bahraich-hunters-beat-daredevils-by-seven-wickets-bahraich-news-c-98-1-slko1009-142569-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: बहराइच हंटर्स ने डेयरडेविल्स को सात विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: बहराइच हंटर्स ने डेयरडेविल्स को सात विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:38 AM IST
विज्ञापन
बहराइच के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट मैच में बैटिंग करता खिलाड़ी। स्रोत : आयो
विज्ञापन
बहराइच। इंदिरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को स्वर्गीय कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में आयोजित ग्लैमर टाइप प्रीमियर लीग का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। बहराइच हंटर्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बहराइच डेयरडेविल्स को सात विकेट से पराजित किया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि वॉलीबॉल सचिव प्रेमनाथ तिवारी और विशिष्ट अतिथि डीसीए सचिव इशरत महमूद खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
डेयरडेविल्स के कप्तान रोहित बलरामपुरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पूरी टीम निर्धारित 22 ओवरों में 142 रनों पर सिमट गई। अनंत सिंह ने 47 गेंदों में 61 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि सैयद आजम ने 16 रन बनाए। हंटर्स की ओर से गेंदबाजी में करण देव ने घातक स्पैल डालते हुए छह विकेट चटकाए। हरि अनंत और यश शुक्ला को दो-दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच हंटर्स की टीम ने आक्रामक शुरुआत की। नदीम अहमद ने 54 और हरि अनंत ने 51 रनों की शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। हंटर्स ने 21वें ओवर में केवल तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शानदार गेंदबाजी के लिए करण देव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तुषार सोनी को बेस्ट स्ट्राइकर और हरि अनंत को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच में अंपायरिंग आतिफ खान व अखिल अहमद ने की और स्कोरिंग की जिम्मेदारी यश चौरसिया ने निभाई। आदिल जमीर ने कमेंट्री के जरिए दर्शकों का उत्साह बढ़ाया, जबकि गोविंद सिंह चौहान ने मैच का लाइव प्रसारण किया।
Trending Videos
डेयरडेविल्स के कप्तान रोहित बलरामपुरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पूरी टीम निर्धारित 22 ओवरों में 142 रनों पर सिमट गई। अनंत सिंह ने 47 गेंदों में 61 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि सैयद आजम ने 16 रन बनाए। हंटर्स की ओर से गेंदबाजी में करण देव ने घातक स्पैल डालते हुए छह विकेट चटकाए। हरि अनंत और यश शुक्ला को दो-दो विकेट मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच हंटर्स की टीम ने आक्रामक शुरुआत की। नदीम अहमद ने 54 और हरि अनंत ने 51 रनों की शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। हंटर्स ने 21वें ओवर में केवल तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शानदार गेंदबाजी के लिए करण देव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तुषार सोनी को बेस्ट स्ट्राइकर और हरि अनंत को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच में अंपायरिंग आतिफ खान व अखिल अहमद ने की और स्कोरिंग की जिम्मेदारी यश चौरसिया ने निभाई। आदिल जमीर ने कमेंट्री के जरिए दर्शकों का उत्साह बढ़ाया, जबकि गोविंद सिंह चौहान ने मैच का लाइव प्रसारण किया।