{"_id":"692f472943733560fa0087e8","slug":"digital-libraries-will-be-opened-in-43-gram-panchayats-ghaziabad-news-c-30-gbd1016-773958-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: 43 ग्राम पंचायतों में खुलेंगी डिजिटल लाइब्रेरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: 43 ग्राम पंचायतों में खुलेंगी डिजिटल लाइब्रेरी
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। जिले के 43 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की जा रही है। इसमें बालकों और किशोरों के लिए सुविधाएं रहेंगी। इन पुस्तकालयों के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट से 584 पुस्तकों का चयन किया गया है। इसकी खरीद प्रक्रिया के लिए पुस्तक चयन समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।
सीडीओ अभिनव गोपाल ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी में कंप्यूटर, फर्नीचर, डिजिटल स्क्रीन की व्यवस्था भी की जाएगी। पुस्तकालय का संचालन पंचायत सहायक करेंगे।
ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव की देखरेख में यह पुस्तकालय संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पुस्तकालयों में स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत भी पुस्तकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को विकास भवन में समिति की बैठक हुई है जिसमें समिति ने बच्चों, महिलाओ, युवाओं, साहित्यिक ,सांस्कृतिक और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों का चयन किया है।
सीडीओ अभिनव गोपाल ने निर्देश दिया कि बच्चों और अभ्यर्थियों के लिए सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों का चयन किया जाए। इसके साथ ही प्रेरणादायक पुस्तक भी सूची में सम्मिलित की जाए, जिससे विद्यार्थियों में जागरूकता आए, प्रेरणा मिले और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा मिले। पुस्तकों का चयन शासनादेश के अनुसार किया जाए। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन भी शामिल रहे।
Trending Videos
सीडीओ अभिनव गोपाल ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी में कंप्यूटर, फर्नीचर, डिजिटल स्क्रीन की व्यवस्था भी की जाएगी। पुस्तकालय का संचालन पंचायत सहायक करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव की देखरेख में यह पुस्तकालय संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पुस्तकालयों में स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत भी पुस्तकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को विकास भवन में समिति की बैठक हुई है जिसमें समिति ने बच्चों, महिलाओ, युवाओं, साहित्यिक ,सांस्कृतिक और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों का चयन किया है।
सीडीओ अभिनव गोपाल ने निर्देश दिया कि बच्चों और अभ्यर्थियों के लिए सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों का चयन किया जाए। इसके साथ ही प्रेरणादायक पुस्तक भी सूची में सम्मिलित की जाए, जिससे विद्यार्थियों में जागरूकता आए, प्रेरणा मिले और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा मिले। पुस्तकों का चयन शासनादेश के अनुसार किया जाए। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन भी शामिल रहे।