{"_id":"681cffdb29e703d79b0b5bde","slug":"due-to-tension-on-the-border-alertness-increased-in-the-city-suspects-were-questioned-ghaziabad-news-c-30-1-gbd1021-630198-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: सीमा पर तनाव से शहर में बढ़ी सतर्कता, संदिग्धों से पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: सीमा पर तनाव से शहर में बढ़ी सतर्कता, संदिग्धों से पूछताछ
विज्ञापन


Trending Videos
गाजियाबाद। सीमा पर बढ़े तनाव के बाद प्रदेश के विभिन्न शहरों के साथ ही गाजियाबाद में भी बृहस्पतिवार रात से सतर्कता बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा होने के चलते सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस अलर्ट पर है और गश्त बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख चाैराहों, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। सभी एसीपी और डीसीपी को रात में अलर्ट रहने और गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर संदिग्ध लोगों का सत्यापन भी कराया जाएगा। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की झूठी सूचना और अफवाह न फैले, इसके लिए टीमें नियमित मॉनीटरिंग कर रही हैं। व्हाट्सअप ग्रुप और सोशल मीडिया पर वायरल रील व भ्रामक वीडियो चलाने पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि खुफिया और सूचना तंत्र को निर्देश दिए गए हैं कि छोटी-बड़ी सभी घटनाओं को संबंधित अधिकारियों से साझा करें। 24 घंटे पुलिस पिकेट को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पीएसी और सीआरपीएफ भी शुक्रवार को शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की जाएगी। फिलहाल चौकसी बरती जा रही है। रात में पुलिस लगातार गश्त करेगी और संवेदनशील क्षेत्रों में कैंप किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी की भी तैनाती की जाएगी।
तनावपूर्ण स्थिति के बीच जम्मू जाने वाली ट्रेनों में घटने लगी वेटिंग
गाजियाबाद। सीमा पर तनाव की खबरों के बीच जम्मू जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग भी कम होने लगी है। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया में भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव बढ़ने की सूचनाएं प्रसारित होने के बाद शालीमार-मलानी ट्रेन में 100 के पार पहुंच रही वेटिंग 9 मई को स्लीपर क्लास में 26 पहुंच गई। इसी तरह 10 मई को स्लीपर कोच में जहां वेटिंग 70 के पार थी, वह 59 पहुंच गई।
इसके अलावा एसी कोच में जहां सीट कंफर्म नहीं हो रही थी वहां सीट कंफर्म होने के लिए हरी झंडी दिखने लगी है। टिकट कैंसिल करने वाले राजनगर एक्सटेंशन के राहुल शर्मा ने बताया कि उनको परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाना था लेकिन जैसे ही चैनल और सोशल मीडिया पर लगातार हमले की जानकारी मिली, उन्होंने टिकट कैंसिल करा दिया।
इस बारे में आरपीएफ निरीक्षक चेतन प्रकाश ने बताया कि जम्मू जाने वाली ट्रेनों में सवार कई यात्रियों ने वहां की स्थिति के बारे में थाने पर आकर जानकारी ली। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को भ्रमित न होने और अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। सभी एसीपी और डीसीपी को रात में अलर्ट रहने और गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर संदिग्ध लोगों का सत्यापन भी कराया जाएगा। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की झूठी सूचना और अफवाह न फैले, इसके लिए टीमें नियमित मॉनीटरिंग कर रही हैं। व्हाट्सअप ग्रुप और सोशल मीडिया पर वायरल रील व भ्रामक वीडियो चलाने पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि खुफिया और सूचना तंत्र को निर्देश दिए गए हैं कि छोटी-बड़ी सभी घटनाओं को संबंधित अधिकारियों से साझा करें। 24 घंटे पुलिस पिकेट को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पीएसी और सीआरपीएफ भी शुक्रवार को शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में तैनात की जाएगी। फिलहाल चौकसी बरती जा रही है। रात में पुलिस लगातार गश्त करेगी और संवेदनशील क्षेत्रों में कैंप किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी की भी तैनाती की जाएगी।
तनावपूर्ण स्थिति के बीच जम्मू जाने वाली ट्रेनों में घटने लगी वेटिंग
गाजियाबाद। सीमा पर तनाव की खबरों के बीच जम्मू जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग भी कम होने लगी है। बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया में भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव बढ़ने की सूचनाएं प्रसारित होने के बाद शालीमार-मलानी ट्रेन में 100 के पार पहुंच रही वेटिंग 9 मई को स्लीपर क्लास में 26 पहुंच गई। इसी तरह 10 मई को स्लीपर कोच में जहां वेटिंग 70 के पार थी, वह 59 पहुंच गई।
इसके अलावा एसी कोच में जहां सीट कंफर्म नहीं हो रही थी वहां सीट कंफर्म होने के लिए हरी झंडी दिखने लगी है। टिकट कैंसिल करने वाले राजनगर एक्सटेंशन के राहुल शर्मा ने बताया कि उनको परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाना था लेकिन जैसे ही चैनल और सोशल मीडिया पर लगातार हमले की जानकारी मिली, उन्होंने टिकट कैंसिल करा दिया।
इस बारे में आरपीएफ निरीक्षक चेतन प्रकाश ने बताया कि जम्मू जाने वाली ट्रेनों में सवार कई यात्रियों ने वहां की स्थिति के बारे में थाने पर आकर जानकारी ली। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को भ्रमित न होने और अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है। संवाद