{"_id":"69311bc5f463d4d53508b5d4","slug":"elderly-woman-brutally-strangled-to-death-in-bulandshahr-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मातम में बदला जन्मदिन का जश्न, पड़ोसी के घर गई थी बुजुर्ग महिला, कत्ल से परिवार में मचा हड़ंकप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मातम में बदला जन्मदिन का जश्न, पड़ोसी के घर गई थी बुजुर्ग महिला, कत्ल से परिवार में मचा हड़ंकप
अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:08 AM IST
सार
बुलंदशहर में बुधवार की रात एक वृद्ध महिला की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन
बुजुर्ग महिला की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव खेतलपुर भासोली में बुधवार की रात वृद्ध महिला की गला घोटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। गांव निवासी 62 वर्षीय उषा देवी पत्नी स्वर्गीय राजपाल सिंह बुधवार की रात पड़ोस में आयोजित एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने गई थी।
Trending Videos
देर रात तक महिला के वापस नहीं आने पर स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की, स्कूल के पास पथवारी पर महिला का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। महिला के गले पर निशान होने से ग्रामीण हत्या की आशंका जाता रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उषा देवी के पुत्र देवेंद्र ने थाने पर तहरीर दी है। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में महिला की हत्या करना प्रकाश में आया है। महिला के गले पर चोट के निशान है, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट से हत्या के सही करण का पता चलेगा।
तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।