{"_id":"693079a8edb559c3380f5500","slug":"ccs-university-all-odd-semester-examinations-to-be-held-on-december-6-postponed-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CCS University: 6 दिसंबर को होने वाली सभी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित, इस वजह से किया बदलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CCS University: 6 दिसंबर को होने वाली सभी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित, इस वजह से किया बदलाव
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:26 PM IST
सार
Meerut News: यूपीएससी की परीक्षा होने की वजह से ये बदलाव किया गया है। परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी। वहीं बाकी सभी परीक्षाएं पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।
विज्ञापन
CCSU, सीसीएसयू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में बदलाव किया है। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के निर्देश पर 6 दिसंबर (शनिवार) को होने वाली सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इसी तारीख को सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) पुरुष एवं महिला शाखा की लिखित परीक्षा के कारण यह बदलाव किया है।
Trending Videos
यूपीएससी की परीक्षा में कई अभ्यर्थी सीसीएस यूनिवर्सिटी के नियमित छात्र-छात्राएं भी हैं, इसलिए विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है। विश्वविद्यालय कुलसचिव अनिल कुमार यादव ने बुधवार को जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया कि 6 दिसंबर को निर्धारित सभी मुख्य परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं रद्द मानी जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर घोषित की जाएंगी। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि 7 दिसंबर 2025 से आगे की सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम, केंद्रों एवं पालियों में यथावत् संपन्न होंगी। किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया गया है कि वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर नियमित अपडेट देखते रहें।
बीएएमएस, बीयूएमएस व एमडी मुख्य एवं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 18 से
सीसीएसयू ने सत्र 2025 की बीएएमएस, बीयूएमएस और एमडी (यूनानी) की मुख्य एवं सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा सभी संबद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों को भेजे गए पत्र में कहा है कि ये परीक्षाएं 18 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। पत्र में सभी प्रधानाचार्यों एवं निदेशकों से अनुरोध किया गया है कि परीक्षा केंद्रों एवं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसारनिष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपन्न कराई जाएं। साथ ही परीक्षा शुरू होने से पूर्व पाठ्यक्रम को नियमों के अनुसार समय से पूरा कर लिया जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
सीसीएसयू ने सत्र 2025 की बीएएमएस, बीयूएमएस और एमडी (यूनानी) की मुख्य एवं सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा सभी संबद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों को भेजे गए पत्र में कहा है कि ये परीक्षाएं 18 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। पत्र में सभी प्रधानाचार्यों एवं निदेशकों से अनुरोध किया गया है कि परीक्षा केंद्रों एवं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसारनिष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपन्न कराई जाएं। साथ ही परीक्षा शुरू होने से पूर्व पाठ्यक्रम को नियमों के अनुसार समय से पूरा कर लिया जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
चुनौती मूल्यांकन का परिणाम घोषित, प्रभावित छात्रों को जमा करानी होगी पुरानी मार्कशीट
सीसीएसयू ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के चुनौती मूल्यांकन (चैलेंज वैल्यूएशन) का परिणाम मंगलवार को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। इसमें क्रमांक 9730 से 9820 तक प्राप्त आवेदनों का परिणाम जारी किया गया है। जिन छात्र-छात्राओं के अंक बढ़े हैं या परिणाम में बदलाव हुआ है, उन्हें नई मार्कशीट प्राप्त करने के लिए पुरानी मूल अंकतालिका एवं आवेदन पत्र सहायक कुलसचिव (गोपनीय) कार्यालय में शीघ्र जमा करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही नई अंकतालिका जारी की जाएगी।
सीसीएसयू ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के चुनौती मूल्यांकन (चैलेंज वैल्यूएशन) का परिणाम मंगलवार को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। इसमें क्रमांक 9730 से 9820 तक प्राप्त आवेदनों का परिणाम जारी किया गया है। जिन छात्र-छात्राओं के अंक बढ़े हैं या परिणाम में बदलाव हुआ है, उन्हें नई मार्कशीट प्राप्त करने के लिए पुरानी मूल अंकतालिका एवं आवेदन पत्र सहायक कुलसचिव (गोपनीय) कार्यालय में शीघ्र जमा करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही नई अंकतालिका जारी की जाएगी।