Meerut: काशी टोल प्लाजा पर भाकियू का हल्ला-बोल! कई लाइनों को फ्री कर धरने पर बैठे, अभद्रता का आरोप
मेरठ के काशी टोल प्लाजा पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने आरोपित कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर टोल लाइनें फ्री कर धरना दिया। देर रात जिला उपाध्यक्ष से अभद्रता के विरोध में शुरू हुआ हंगामा लिखित माफीनामे के बाद शांत हुआ।
विस्तार
मेरठ के परतापुर स्थित मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर गुरुवार सुबह भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। संगठन ने आरोप लगाया कि बुधवार देर रात दिल्ली से लौटते समय भाकियू के जिला उपाध्यक्ष सनी सिसोला और उनके परिवार की महिलाओं के साथ टोल कर्मचारी ने अभद्रता की।
टोल लाइनें 8, 9 और 10 की गईं फ्री
जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ता सुबह टोल प्लाजा पहुंचे और विरोध जताते हुए टोल बूथ संख्या 8, 9 और 10 को फ्री कर दिया। इस दौरान दिल्ली से मेरठ आने वाले वाहन बिना शुल्क के गुजरते रहे।
यह भी पढ़ें: दुल्हनिया ठग: शादी के 10 दिन बाद ढाई लाख के जेवर-नकदी लेकर फरार, सास ने दूल्हे को पहचानने से किया इनकार
कर्मचारी को मौके पर बुलाने की मांग
भाकियू जिलाध्यक्ष ने अभद्रता करने वाले कर्मचारी को मौके पर बुलाने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और टोल प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।
लिखित माफीनामे के बाद शांत हुआ विवाद
टोल कर्मियों द्वारा लिखित माफीनामा देने के बाद भाकियू कार्यकर्ता शांत हुए और धरना समाप्त किया। धरना-प्रदर्शन करीब एक घंटे चला।
टोल प्लाजा पर जाम, वाहन चालक परेशान
हंगामे और टोल लाइनें फ्री होने से प्लाजा पर जाम की स्थिति बन गई। वाहन चालकों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।