सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   CMO Issues 13 Strict Guidelines for Private Hospitals; Forced Medicine Purchase to Invite Action

Meerut: निजी अस्पतालों पर कसी लगाम, सीएमओ के 13 सख्त आदेश, दवा खरीदने की जबरन नीति पर कार्रवाई तय

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 04 Dec 2025 09:44 AM IST
सार

मेरठ के सीएमओ ने निजी अस्पतालों और डॉक्टरों के लिए 13 सख्त नियम लागू किए हैं। मरीजों को किसी भी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने की स्वतंत्रता होगी और दबाव डालने पर अस्पताल का पंजीकरण रद्द किया जाएगा। रेट लिस्ट, स्टाफ उपस्थिति और रिकॉर्ड-कीपिंग पर भी कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञापन
CMO Issues 13 Strict Guidelines for Private Hospitals; Forced Medicine Purchase to Invite Action
दवाएं - फोटो : Freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ में डॉक्टर या अस्पताल प्रबंधन किसी भी मरीज को अपने मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। अगर ऐसा किया तो उस अस्पताल का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा और चिकित्सक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे ही 13 बिंदुओं पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निजी अस्पतालों और डॉक्टरों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। 

Trending Videos


सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि जिले में करीब 1400 पंजीकृत निजी चिकित्सक और करीब 300 पंजीकृत निजी अस्तपाल व नर्सिंग होम हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अब हर अस्पताल में मरीज अपनी मर्जी से किसी भी दुकान से दवा ले सकता है, का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। एक्सपायरी या निकट एक्सपायरी दवाओं का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़े: Meerut: थाईलैंड में नौकरी का झांसा देकर म्यांमार ले गए, 4 महीने बंधक बनाए रखा, आशीष को आर्मी ने छुड़ाया

सीएमओ के निर्देश हैं कि मरीजों को विवाद से बचाने के लिए सभी अस्पतालों को मुख्य द्वार पर सभी सेवाओं-ऑपरेशन की अनुमानित रेट-लिस्ट चस्पा करनी होगी। बिना रेट लिस्ट के अस्पताल चलाने पर सख्त कार्रवाई होगी। पंजीकरण में दर्ज सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा उपस्थित रहें। किसी के हटने या जुड़ने पर तुरंत सीएमओ कार्यालय को सूचित करना करें। सभी कर्मचारी निर्धारित यूनिफॉर्म में ही ड्यूटी करेंगे।

अस्पताल और नर्सिंग होम के मुख्य द्वार पर रजिस्ट्रेशन नंबर, संचालक के नाम का बोर्ड जरूरी
सीएमओ ने कहा, अस्पताल ध्यान रखेंगे कि कोई बाहरी एंबुलेंस चालक या दलाल मरीजों के साथ दलाली न करें। अस्पताल या नर्सिंग होम के मुख्य द्वार पर पीला बोर्ड अनिवार्य रहेगा। इस पर हिंदी में काले अक्षरों से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नंबर, संचालक का नाम, बेड संख्या, चिकित्सा पद्धति, उपलब्ध सेवाएं और सभी डॉक्टर-नर्सों की पूरी सूची स्पष्ट रूप से लिखा हो।

रेफर सिस्टम और रिकॉर्ड रखरखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मरीज की हालत गंभीर होने पर तुरंत हायर सेंटर रेफर करना होगा, अनावश्यक भर्ती कर पैसा वसूलने पर कार्रवाई होगी। सभी मरीजों का रिकॉर्ड अपडेट रखना होगा जिसमें इलाज करने वाले डॉक्टर का नाम और मुहर अनिवार्य होगी।
 

आयुष्मान के मरीजों कोे न किया जाए परेशान 
सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को पूरी तरह निशुल्क व बिना परेशान किए इलाज करना होगा। सभी अस्पतालों में पर्याप्त पार्किंग, साफ-सफाई और संक्रमण नियंत्रण के मानक बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षाकर्मी केवल पंजीकृत एजेंसी से ही लिए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed