{"_id":"68ff19a70c98f991de021ea7","slug":"elderly-woman-dies-after-falling-from-23rd-floor-in-vasundhara-sector-18-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गाजियाबाद में हादसा: 23वीं मंजिल से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत, नहीं मिला सुसाइड नोट; आखिरी बार CCTV में दिखी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजियाबाद में हादसा: 23वीं मंजिल से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत, नहीं मिला सुसाइड नोट; आखिरी बार CCTV में दिखी
माई सिटी रिपोर्टर, इंदिरापुरम
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 27 Oct 2025 12:35 PM IST
विज्ञापन
सार
गाजियाबाद शहर में एक हादसा सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग महिला 23वीं मंजिल से नीचे गिर गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बुजुर्ग महिला रविवार को अपनी बेटी-दामाद के घर आई थीं।
निर्मला चौधरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वसुंधरा सेक्टर 18 स्थित गीतांजली गार्डेनिया सोसायटी की 23वीं मंजिल से गिरकर सोमवार सुबह निर्मला चौधरी (60) की मौत हो गई। वह रविवार को ही पति सफीराम चौधरी के साथ सोसायटी में रहने वाली अपनी बेटी के घर आई थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि निर्माला मूलरूप से अंबेडकर नगर जिले के सम्मनपुर की रहने वाली थीं। लंबे समय से उनका दिल्ली एम्स से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। रविवार को वह बेटी-दामाद के घर आई थीं क्योंकि इसी सप्ताह उन्हें डॉक्टर को दिखाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार सुबह वह पांचवीं मंजिल पर रह रही बेटी के फ्लैट से निकलीं और बिल्डिंग के सबसे ऊपर चली गईं। कुछ देर बाद सोसायटी के गार्ड ने उनका शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी ने बताया कि परिजनों से हुई बातचीत में महिला के डिप्रेशन में होने की बात बताई है। कोई सुसाइड नोट फिलहाल नहीं मिला है। फ्लैट से निकलकर लिफ्ट से ऊपर जाने की सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी पुलिस को मिली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।