{"_id":"68fe6afe458056f49f093a2d","slug":"bhakiyu-bhanu-staged-a-sit-in-at-modinagar-police-station-to-file-a-molestation-report-ghaziabad-news-c-139-1-mdr1001-107574-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भाकियू भानू ने मोदीनगर थाने पर दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भाकियू भानू ने मोदीनगर थाने पर दिया धरना
विज्ञापन
विज्ञापन
मोदीनगर। घरेलू सहायिका से छेड़छाड़ का आरोप लगा भाकियू भानू ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर रविवार को मोदीनगर थाने पर धरना दिया। एसीपी ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा देकर शांत कराया।
बतादें कि नगर की एक कॉलोनी निवासी व्यापारी के घर से बीते सितंबर में लगभग 20 लाख रुपये के हीरे और सोने के गहने व नकदी चोरी हो गए थे। व्यापारी ने घरेलू सहायिका और उसकी बेटी पर गहने चोरी करने का आरोप लगाते हुए मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घरेलू सहायिका ने व्यापारी पर बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर भाकियू भानू के पदाधिकारी गौरव त्यागी ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को मोदीनगर थाने पर धरना दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
मौके पर पहुंचे एसीपी अमित सक्सेना ने किसानों से वार्ता की। वार्ता में निष्पक्ष जांच के लिए आरोपियों के नार्काे टेस्ट पर सहमति बन गई। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि महिला और उसकी बेटी के खिलाफ गहने व नकदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। घरेलू सहायिका की ओर से भी व्यापारी पर बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों के नार्काे टेस्ट की तैयारी की जा रही है।
बतादें कि नगर की एक कॉलोनी निवासी व्यापारी के घर से बीते सितंबर में लगभग 20 लाख रुपये के हीरे और सोने के गहने व नकदी चोरी हो गए थे। व्यापारी ने घरेलू सहायिका और उसकी बेटी पर गहने चोरी करने का आरोप लगाते हुए मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घरेलू सहायिका ने व्यापारी पर बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर भाकियू भानू के पदाधिकारी गौरव त्यागी ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को मोदीनगर थाने पर धरना दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंचे एसीपी अमित सक्सेना ने किसानों से वार्ता की। वार्ता में निष्पक्ष जांच के लिए आरोपियों के नार्काे टेस्ट पर सहमति बन गई। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि महिला और उसकी बेटी के खिलाफ गहने व नकदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। घरेलू सहायिका की ओर से भी व्यापारी पर बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों के नार्काे टेस्ट की तैयारी की जा रही है।