{"_id":"68fe6a65ca0cfbf91b00360e","slug":"a-car-collided-with-a-bus-that-had-crossed-the-divider-on-the-expressway-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-748725-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा दूसरी तरफ पहुंची बस से कार की टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरा दूसरी तरफ पहुंची बस से कार की टक्कर
विज्ञापन
विज्ञापन
मसूरी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसवे पर सिकरोड़ा के सामने रविवार शाम अनियंत्रित हुई निजी बस डिवाइडर से टकराते हुए एक्सप्रेसवे के दूसरी तरफ जा पहुंची। जहां मेरठ की तरफ से आ रही एक कार की उससे टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 7 साल के बच्चे समेत 4 लोग घायल हो गए हैं। सूचना के बाद माैके पर पहुंची मसूरी थाना पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। एसीपी लिपी नगायच ने बताया कि शाम करीब सवा सात बजे एक्सप्रेसवे पर स्थित रसूलपुर सिकरोड़ा गांव के सामने पहुंचने पर अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकराकर एक्सप्रेसवे के दूसरी तरफ चली गई। इस दौरान हरिद्वार से इंदिरापुरम आ रही कार बस से टकरा गई। हादसे में इंदिरापुरम निवासी अमितकांत शर्मा (40), उनकी पत्नी रचना शर्मा (35), माता ऊषा शर्मा (65) और बेटा गर्वित शर्मा (7) घायल हुए हैं।
अमित और रचना की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। प्राथमिक जांच में बस के पहिये में तकनीकी दिक्कत होने से नियंत्रण खोने की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार विजयनगर के निवासी सिकंदर रविवार शाम परिजनों और रिश्तेदारों को एक निजी बस में बैठाकर बेटी की सगाई करने मेरठ के सुदामापुरी जा रहे थे। बस में करीब 35 लोग थे। जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस में रोडवेज बस के मिलते जुलते अंदाज में उत्तर प्रदेश परिवार लिखा हुआ है। इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने बस और कार को एक्सप्रेसवे से हटाने के बाद ट्रैफिक को सामान्य कराया। इस हादसे में अभी पुलिस को शिकायत नहीं मिली है।
अमित और रचना की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। प्राथमिक जांच में बस के पहिये में तकनीकी दिक्कत होने से नियंत्रण खोने की बात सामने आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार विजयनगर के निवासी सिकंदर रविवार शाम परिजनों और रिश्तेदारों को एक निजी बस में बैठाकर बेटी की सगाई करने मेरठ के सुदामापुरी जा रहे थे। बस में करीब 35 लोग थे। जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस में रोडवेज बस के मिलते जुलते अंदाज में उत्तर प्रदेश परिवार लिखा हुआ है। इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने बस और कार को एक्सप्रेसवे से हटाने के बाद ट्रैफिक को सामान्य कराया। इस हादसे में अभी पुलिस को शिकायत नहीं मिली है।