{"_id":"697135cea955442c210e2100","slug":"fire-breaks-out-at-print-pack-factory-in-tronica-city-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14721-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: ट्रॉनिका सिटी की प्रिंट पैक फैक्टरी में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: ट्रॉनिका सिटी की प्रिंट पैक फैक्टरी में लगी आग
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर बी-तीन प्लॉट नंबर डी-12 स्थित प्रिंट पैक फैक्टरी में बुधवार को अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग लगने के सही कारणों का पता किया जा रहा है।
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि लोनी स्टेशन पर व्यक्ति ने आकर सूचना दी कि ट्रॉनिका सिटी सेक्टर बी 3 में प्लाॅट नंबर डी 12 स्थित फैक्टरी में आग लगी है।
इसके बाद टीम पानी के टैंकर लेकर मौके पर पहुंची। जानकारी हुई कि रतनलाल शर्मा की भूमि पर बनी फैक्टरी में आग लगी है। करीब 600 वर्ग मीटर फैक्टरी के भूतल, दो मंजिला पर आग लगी थी। टीम ने तीन हौज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग बुझाने का काम शुरू किया।
फैक्टरी में काफी धुआं होने के कारण अंदर जा पाने में परेशानी हो रही थी। टीम के दो सदस्य बीए सेट पहनकर फैक्टरी के अंदर घुसे। कुछ ही देर में कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीएफओ ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता किया जा रहा है।
Trending Videos
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि लोनी स्टेशन पर व्यक्ति ने आकर सूचना दी कि ट्रॉनिका सिटी सेक्टर बी 3 में प्लाॅट नंबर डी 12 स्थित फैक्टरी में आग लगी है।
इसके बाद टीम पानी के टैंकर लेकर मौके पर पहुंची। जानकारी हुई कि रतनलाल शर्मा की भूमि पर बनी फैक्टरी में आग लगी है। करीब 600 वर्ग मीटर फैक्टरी के भूतल, दो मंजिला पर आग लगी थी। टीम ने तीन हौज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग बुझाने का काम शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फैक्टरी में काफी धुआं होने के कारण अंदर जा पाने में परेशानी हो रही थी। टीम के दो सदस्य बीए सेट पहनकर फैक्टरी के अंदर घुसे। कुछ ही देर में कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीएफओ ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता किया जा रहा है।