जान बचाने की जद्दोजहद: आदित्य टावर में खिड़की से कूदे लोग, कुछ सीढ़ी से निकाले; दो घंटे तक फंसी रही 100 की जान
गाजियादाबाद में आदित्य बिल्डिंग के छठे व सातवें फ्लोर के पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई। घटना के समय बिल्डिंग में करीब 100 लोग थे। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने अंदर फंसे कई लोगों को खिड़की के रास्ते सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला।

विस्तार
आरडीसी स्थित आदित्य बिल्डिंग के छठे व सातवें फ्लोर के पैनल में सोमवार करीब तीन बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इसके बाद धुंआ तीसरे से सातवें फ्लोर तक फैल गया। पॉश इलाके में आग की घटना पर चारों तरफ अफरातफरी मच गई। घटना के समय बिल्डिंग में करीब 100 लोग मौजूद थे। इनमें धुएं के गुबार से सात लोगों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई, जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।

मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने अंदर फंसे कई लोगों को खिड़की के रास्ते सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि, अधिकांश लोग सीढ़ी के रास्ते से बाहर निकले। दो घंटे की मशक्कत के बाद करीब पांच बजे दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जिला मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि बिल्डिंग की फायर एनओसी नहीं है, दो साल से मुकदमा चल रहा है। आग बुझाने के लिए पर्याप्त इंतजाम भी नहीं पाए गए।
10 दमकल की गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली कि आरडीसी स्थित आदित्य बिल्डिंग में आग लगी है। मौके पर पहले तीन गाड़ियों को भेजा गया। इसके बाद सात वाहन और बुलवाए गए। धुएं में दम घुटने से कई लोगों को दिक्कत हुई तो उनको सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया। जिन सात लोगों की तबीयत खराब हुई उनको एंबुलेंस से संजयनगर स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से चार लोगों को निजी अस्पताल भेजा गया। सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है। कुछ लोग अपनी मर्जी से निजी अस्पताल चले गए। सूचना मिलने पर मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल भी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: लड़के ने दहेज के 51 लाख लौटाए: सगाई समारोह में एक रुपये से लिया रिश्ता... युवक के इस फैसले पर बजीं तालियां
मच गई चीखपुकार, जान बचाने को कूदने की कोशिश
जैसे ही बिल्डिंग मेें धुआं फैलना शुरू हुआ तो उसमें मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। जो लोग खिड़की के पास खड़े थे, वह खिड़की से बाहर मुुंह निकालकर सांस लेते दिखे। अंदर फंसे कुछ लोगों को ज्यादा दिक्कत हुई तो वह खिड़की तोड़कर कूदने लगे। तभी दमकलकर्मियों ने उनको धैर्य रखने के लिए कहा। सीढ़ी लगाकर उनको बाहर निकाला गया। दमकल की टीम ने हाइड्रॉ से कैमरे लगाकर बिल्डिंग में लोगों की तलाश की। करीब पांच बजे सभी लोगों के बाहर निकलने पर टीम ने राहत की सांस ली। चार बजे आग बुझ गई थी, लेकिन धुंआ छह बजे तक भी बिल्डिंग से निकलता रहा।
इन लोगों का चल रहा उपचार
-पवन निवासी संजयनगर
-चंदेश्वर निवासी संजयनगर
-अभिषेक निवासी संजयनगर
-गीता निवासी पटेल नगर
-राहुल रावत निवासी संजयनगर
-अखिलेश कंसल निवासी पंचशील प्राइम गोविंदपुरम
-अनुज जैन निवासी गुलमोहर एंक्लेव, राकेश मार्ग
ऊर्जा निगम को दिए गए हैं जांच के निर्देश
विद्युत सुरक्षा के सहायक निदेशक सौरभ सिंह का कहना है कि दो हफ्ते पहले ऊर्जा निगम को पत्र भेजकर सेंक्शन लोड की जांच करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। विद्युत सुरक्षा का काम बिल्डिंग के बाहर लगे ट्रांसफार्मर और लीड की जांच करने का है। बिल्डिंग के अंदर वायरिंग और मीटर और पैनल की जांच करने का काम ऊर्जा निगम का है। इसके साथ ही बिल्डिंग के मालिक या वहां की एसोसिएशन का काम लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने का है।
देर शाम तक गुल रही बिजली
ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता अशोक सुंदरम ने बताया कि जैसे ही आग की घटना की सूचना मिली वैसे ही पूरे टावर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। घटना की जांच अग्निशमन विभाग कर रहा है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.