{"_id":"6821a01154a049ba3304fd46","slug":"fire-has-been-burning-in-the-garbage-dump-at-mrf-center-for-four-days-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: एमआरएफ सेंटर में तीन दिनों से लग रही कूड़े के ढेर में आग, लोग हो रहे परेशान; होता है ये काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: एमआरएफ सेंटर में तीन दिनों से लग रही कूड़े के ढेर में आग, लोग हो रहे परेशान; होता है ये काम
अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 12 May 2025 02:14 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के नगर पालिका में बनाए गए एमआरएफ सेंटर में लगातार कूड़े के ढेर में आग लगाई जा रही है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।

fire demo
- फोटो : istock
विस्तार
नगर पालिका बुलंदशहर द्वारा बनाए गए एमआरएफ सेंटर में पिछले तीन दिन से लगातार कूड़े के ढेर को आग के हवाले किया जा रहा है। जबकि एमआरएफ सेंटर में कचरे को अलग-अलग करके, उसे पुनर्चक्रण योग्य सामग्री में बदलने और फिर से उपयोग के लिए तैयार करने में मदद करता है।
विज्ञापन

Trending Videos
लेकिन यहां पर यह सुविधा अभी तक शुरू नहीं की गई है। लेकिन कूड़े-कचरे को आए दिन आग के हवाले किया जाता रहता है। इससे आस-पास के लोगों को भी परेशानी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार सुबह को एमआरएफ सेंटर पर कूड़े के ढेर से दो से तीन घंटे तक आग जलती रही। जिसके धुएं से वायु प्रदूषण भी बढ़ा। अवकाश होने के चलते कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।