{"_id":"697bb87c92fbfb507f07ea0d","slug":"hotel-and-mall-multiplex-to-be-built-on-hindon-airport-road-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-15013-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: हिंडन एयरपोर्ट रोड पर बनेंगे होटल और मॉल मल्टीप्लेक्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: हिंडन एयरपोर्ट रोड पर बनेंगे होटल और मॉल मल्टीप्लेक्स
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद (गाजियाबाद)। आवास विकास परिषद के अजंतापुरम योजना में हिंडन एयरपोर्ट रोड पर व्यावसायिक भवन बनाए जाएंगे। एयरपोर्ट को ध्यान में रखते हुए इस रोड पर व्यावसायिक भूखंड काटे जाएंगे, जिन पर होटल और मॉल-मल्टीप्लेक्स बनाए जाएंगे। इसके साथ ही एयरपोर्ट कर्मचारियों के लिए पीजी होम भी तैयार किए जाएंगे।
अजंतापुरम के फाइनल लेआउट में सात होटल, कम्यूनिटी हॉल एवं पीजी होम पर मुहर लगाई गई है। इसके तहत एयरपोर्ट रोड पर अधिकतर भूखंड व्यावसायिक काटे जाएंगे। इसमें होटल, रेस्तरां, कम्यूनिटी हॉल एवं पीजी होम शामिल हैं। अधिशासी अभियंता एच राम ने बताया कि आने वाले समय में हिंडन एयरपोर्ट पर और अधिक भीड़ बढ़ने की उम्मीद से ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिषद की ओर से एयरपोर्ट प्रबंधन को दस मीटर जमीन सड़क चौड़ीकरण के लिए पहले ही दी जा चुकी है। सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में एयरपोर्ट रोड पर बहुमंजिला इमारत के होटल व रेस्तरां होंगे।
इनसेट
यात्रियों को भी मिलेगा लाभ
एयरपोर्ट के करीब होटल और रेस्तरां होने से हिंडन एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट से जब कभी अचानक फ्लाइट रद्द हो जाती है तो एयरलाइंस कंपनियों की ओर से यात्रियों को दिल्ली के होटलों में ठहराया जाता है। ऐसे में जब एयरपोर्ट के करीब होटल व रेस्तरां होंगे तो एयरलाइंस कंपनियों के पास बेहतर विकल्प होगा। वहीं दूरदराज से आने वाले यात्री जो घंटों पहले आ जाते हैं यहां ठहर सकेंगे। वर्तमान में एयरपोर्ट से करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में कोई रेस्तरां तक नहीं जहां यात्री कुछ देर ठहर सके। सुबह फ्लाइट लेने के लिए पश्चिमी यूपी के जनपदों से आने वाले यात्री सुबह 3 बजे से ही एयरपोर्ट के बाहर जुटना शुरू हो जाते हैं, जो गेट खुलने तक सड़क पर ही इंतजार करते हैं। ऐसे में होटल व रेस्तरां बनने से यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।
Trending Videos
अजंतापुरम के फाइनल लेआउट में सात होटल, कम्यूनिटी हॉल एवं पीजी होम पर मुहर लगाई गई है। इसके तहत एयरपोर्ट रोड पर अधिकतर भूखंड व्यावसायिक काटे जाएंगे। इसमें होटल, रेस्तरां, कम्यूनिटी हॉल एवं पीजी होम शामिल हैं। अधिशासी अभियंता एच राम ने बताया कि आने वाले समय में हिंडन एयरपोर्ट पर और अधिक भीड़ बढ़ने की उम्मीद से ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिषद की ओर से एयरपोर्ट प्रबंधन को दस मीटर जमीन सड़क चौड़ीकरण के लिए पहले ही दी जा चुकी है। सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में एयरपोर्ट रोड पर बहुमंजिला इमारत के होटल व रेस्तरां होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
यात्रियों को भी मिलेगा लाभ
एयरपोर्ट के करीब होटल और रेस्तरां होने से हिंडन एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट से जब कभी अचानक फ्लाइट रद्द हो जाती है तो एयरलाइंस कंपनियों की ओर से यात्रियों को दिल्ली के होटलों में ठहराया जाता है। ऐसे में जब एयरपोर्ट के करीब होटल व रेस्तरां होंगे तो एयरलाइंस कंपनियों के पास बेहतर विकल्प होगा। वहीं दूरदराज से आने वाले यात्री जो घंटों पहले आ जाते हैं यहां ठहर सकेंगे। वर्तमान में एयरपोर्ट से करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में कोई रेस्तरां तक नहीं जहां यात्री कुछ देर ठहर सके। सुबह फ्लाइट लेने के लिए पश्चिमी यूपी के जनपदों से आने वाले यात्री सुबह 3 बजे से ही एयरपोर्ट के बाहर जुटना शुरू हो जाते हैं, जो गेट खुलने तक सड़क पर ही इंतजार करते हैं। ऐसे में होटल व रेस्तरां बनने से यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।