{"_id":"697bb30118778a4d0b00354a","slug":"kalu-has-escaped-by-jumping-over-the-wall-inform-if-you-see-him-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-812742-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: कालू दीवार कूदकर भाग गया है, दिखे तो सूचना दें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: कालू दीवार कूदकर भाग गया है, दिखे तो सूचना दें
विज्ञापन
कालू
विज्ञापन
गाजियाबाद। नगर निगम की टीम के सामने से कालू कुत्ता दीवार फांद कर भाग गया। किसी को दिखाई दे तो सूचना दें। कुत्तों के आंतक से परेशान एओए ने एडवाइजरी जारी की है। यह हैरान करने वाला मामला क्राॅसिंग रिपब्लिक की जीएच-7 सोसायटी का है। जहां एओए अब कालू को तलाश रही है। सोसायटी एओए अध्यक्ष डाॅ. रोहित चाैधरी ने बताया कि बुधवार को बच्ची पर कुत्तों के हमले के बाद नगर निगम की टीम बृहस्पतिवार को भी सोसायटी में आई थी। उनके आने से पहले ही एओए ने दो कुत्तों को पकड़कर रखा था। इस दाैरान सबसे ज्यादा हिंसक काले रंग का कुत्ता नगर निगम की टीम के आने के बाद भी दीवार कूद कर भाग गया। कालू नाम के इस कुत्ते ने कई लोगों को घायल किया है। हालांकि इसके बाद पांच कुत्तों को स्टरलाइजेशन के लिए नगर निगम की टीम साथ लेकर गई। लोगों को काले कुत्ते के बारे में जानकारी देकर दिखने पर सूचना देने के लिए कहा गया है।
सोसायटी में कुत्तों के आंतक से परेशान हैं लोग
जानकारी के अनुसार सोसायटी में कुत्तों के आंतक से लोग परेशान हैं। बच्ची पर हमले से पहले इसी सप्ताह में एक और बच्चे पर कुत्तों ने हमला किया था। सोसायटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि कुत्तों को लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है, लेकिन इसे लेकर कोई सुनवाई नहीं होती है। शिकायत के बाद कुछ कुत्तों को यहां से लेकर जाया जाता है और बाद में वहीं छोड़ दिया जाता है। एओए अध्यक्ष ने बताया कि नगर निगम की टीम कई बार कुत्तों को पकड़ भी नहीं पाती है। अक्सर उनकी पकड़ से ज्यादा हिंसक कुत्ते बच कर निकल जाते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को पकड़े गए कुत्तों को सोसायटी के ही शेल्टर होम में जोड़ा गया था। बृहस्पतिवार को विवाद के बाद नगर निगम की टीम उन्हें लेकर जाने को तैयार हुई।
Trending Videos
सोसायटी में कुत्तों के आंतक से परेशान हैं लोग
जानकारी के अनुसार सोसायटी में कुत्तों के आंतक से लोग परेशान हैं। बच्ची पर हमले से पहले इसी सप्ताह में एक और बच्चे पर कुत्तों ने हमला किया था। सोसायटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि कुत्तों को लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है, लेकिन इसे लेकर कोई सुनवाई नहीं होती है। शिकायत के बाद कुछ कुत्तों को यहां से लेकर जाया जाता है और बाद में वहीं छोड़ दिया जाता है। एओए अध्यक्ष ने बताया कि नगर निगम की टीम कई बार कुत्तों को पकड़ भी नहीं पाती है। अक्सर उनकी पकड़ से ज्यादा हिंसक कुत्ते बच कर निकल जाते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को पकड़े गए कुत्तों को सोसायटी के ही शेल्टर होम में जोड़ा गया था। बृहस्पतिवार को विवाद के बाद नगर निगम की टीम उन्हें लेकर जाने को तैयार हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन