{"_id":"697bb24396a7fcd5a9013258","slug":"the-body-of-a-youth-missing-for-four-days-was-found-in-a-drain-ghaziabad-news-c-139-1-mdr1001-108452-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: चार दिन से लापता युवक का शव नाले में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: चार दिन से लापता युवक का शव नाले में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
विज्ञापन
मोदीनगर। मृतक रिंकू का फाइल फोटो
विज्ञापन
मोदीनगर। चार दिन से लापता रोरी गांव के युवक का शव बृहस्पतिवार को सुचेतापुरी कॉलोनी के पीछे नाले में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
रोरी निवासी किसान इंद्रजीत सिंह के दो बेटे थे। छोटा बेटा रिंकू (24) पिता के साथ खेती करता था। उन्होंने बताया कि मोदीनगर स्थित एक अस्पताल में उनका कोई रिश्तेदार भर्ती था। बीती 25 जनवरी को रिंकू अपनी मां संजू देवी के साथ रिश्तेदार से मिलने अस्पताल गया था।
मां को अस्पताल में छोड़कर रिंकू 10 मिनट में लौटने की बात कहकर चला गया, मगर वापस नहीं आया। मां ने उसे कॉल की तो कुछ देर में आने की बात कहता रहा, फिर उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। घंटों इंतजार करने के बाद संजू घर पहुंचीं और बेटे के गायब होने की जानकारी दी।
परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। हताश परिजनों ने बुधवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने रिंकू की तलाश शुरू की।
-- -
सीसीटीवी कैमरे के सहारे शव तक पहुंची पुलिस
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया, जांच में सामने आया कि रिंकू को आखिरी बार सुचेतापुरी कॉलोनी के पीछे खाली मैदान के समीप नाले के पास देखा गया था। पुलिस टीम ने कॉलोनी के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो रिंकू बाइक से मैदान की तरफ जाता दिखा, मगर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने उसके दो दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने भी रिंकू को नाले की तरफ देखने की बात कही। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के सहारे बृहस्पतिवार सुबह नाले में सर्च अभियान चलाया। करीब 11 बजे उसका शव कीचड़ में धंसा मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। रिंकू की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणाें ने किसी तरह उन्हें संभाला। पिता और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रिंकू की अगवाकर हत्या की गई है।
-- --
शादी की तैयारी कर रहे थे परिजन
रिंकू परिवार में सबसे छोटा था। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। चचेरे भाई संचित ने बताया कि रिंकू की शादी की तैयारी चल रही थी। उसके रिश्ते की बात फाइनल हो गई थी। कुछ दिन बाद शादी पक्की होने वाली थी, मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था।
-- --
मैदान और नाले के पास रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा
सुचेतापुरी कॉलोनी के पीछे बड़ा खाली मैदान है। पास में ही नाला और रजवाहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि मैदान और नाले के आसपास दिन-रात नशा करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। मैदान में गांजे की पुड़िया और बड़ी संख्या में खाली इंजेक्शन पड़े रहते है।
-- --
परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल दो युवकों से पूछताछ की जा रही है।
-अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर
Trending Videos
रोरी निवासी किसान इंद्रजीत सिंह के दो बेटे थे। छोटा बेटा रिंकू (24) पिता के साथ खेती करता था। उन्होंने बताया कि मोदीनगर स्थित एक अस्पताल में उनका कोई रिश्तेदार भर्ती था। बीती 25 जनवरी को रिंकू अपनी मां संजू देवी के साथ रिश्तेदार से मिलने अस्पताल गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां को अस्पताल में छोड़कर रिंकू 10 मिनट में लौटने की बात कहकर चला गया, मगर वापस नहीं आया। मां ने उसे कॉल की तो कुछ देर में आने की बात कहता रहा, फिर उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। घंटों इंतजार करने के बाद संजू घर पहुंचीं और बेटे के गायब होने की जानकारी दी।
परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। हताश परिजनों ने बुधवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने रिंकू की तलाश शुरू की।
सीसीटीवी कैमरे के सहारे शव तक पहुंची पुलिस
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया, जांच में सामने आया कि रिंकू को आखिरी बार सुचेतापुरी कॉलोनी के पीछे खाली मैदान के समीप नाले के पास देखा गया था। पुलिस टीम ने कॉलोनी के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो रिंकू बाइक से मैदान की तरफ जाता दिखा, मगर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने उसके दो दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने भी रिंकू को नाले की तरफ देखने की बात कही। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने लाठी-डंडों के सहारे बृहस्पतिवार सुबह नाले में सर्च अभियान चलाया। करीब 11 बजे उसका शव कीचड़ में धंसा मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। रिंकू की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणाें ने किसी तरह उन्हें संभाला। पिता और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रिंकू की अगवाकर हत्या की गई है।
शादी की तैयारी कर रहे थे परिजन
रिंकू परिवार में सबसे छोटा था। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। चचेरे भाई संचित ने बताया कि रिंकू की शादी की तैयारी चल रही थी। उसके रिश्ते की बात फाइनल हो गई थी। कुछ दिन बाद शादी पक्की होने वाली थी, मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था।
मैदान और नाले के पास रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा
सुचेतापुरी कॉलोनी के पीछे बड़ा खाली मैदान है। पास में ही नाला और रजवाहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि मैदान और नाले के आसपास दिन-रात नशा करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। मैदान में गांजे की पुड़िया और बड़ी संख्या में खाली इंजेक्शन पड़े रहते है।
परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल दो युवकों से पूछताछ की जा रही है।
-अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर