{"_id":"697bba16ca2835a79509e6fd","slug":"twenty-thousand-homeowners-will-have-to-pay-six-percent-additional-house-tax-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-15004-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: बीस हजार गृह स्वामियों को देना होगा छह फीसदी अतिरिक्त गृहकर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: बीस हजार गृह स्वामियों को देना होगा छह फीसदी अतिरिक्त गृहकर
विज्ञापन
विज्ञापन
खोड़ा। 10 हजार रुपये से अधिक के 20 हजार कर बकायेदारों को अब छह फीसदी अतिरिक्त गृहकर चुकाना होगा। नगरपालिका परिषद ने दो दिन में 80 गृहस्वामियों के मकानों की पैमाइश कर ली है। अब उनके खिलाफ प्रशासन की ओर से रिकवरी नोटिस भेजा जाएगा।
दरअसल, खोड़ा नगर पालिका के 20 हजार से अधिक ऐसे गृह स्वामी है, जिन पर 10 हजार रुपये से अधिक का गृह कर बकाया है। नगरपालिका के कर विभाग ने सभी बकायेदारों को नोटिस देकर गृहकर जमा कराने के लिए चेताया गया था। उक्त राशि जमा न करने पर प्रशासन की ओर से रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। मगर नोटिस के बावजूद गृहस्वामियों ने नोटिस का संज्ञान नहीं लिया। प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका ने घरों की पैमाइश शुरू कर दी है। मंगल बाजार वार्ड-19 और 29 में 45 घरों की तो वार्ड-27 और 4 में 35 घरों की पैमाइश की गई। अब तक 80 घरों की पैमाइश की जा चुकी है। इसके बाद सभी गृहकर स्वामियों को रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) भी जारी की जाएगी। इसमें गृहस्वामियों को गृहकर के साथ-साथ तहसील का छह फीसदी कर भी देना होगा। आरसी जारी होने के बाद विभाग के साथ-साथ प्रशासन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
पैमाइश के बाद स्थानीय लोगों में नगरपालिका के खिलाफ नाराजगी
स्थानीय निवासियों को अतिरिक्त गृहकर की खबर मिली तो उनमें नगरपालिका के खिलाफ नाराजगी दिखने लगी। लोगों ने इसे नगर पालिका की मनमानी कहा तो कुछ ने खराब व्यवस्था का ताना दिया। निवासी कपिल ने बताया कि नगरपालिका की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। पानी, सीवर, नाली, सड़क समेत अन्य असुविधाओं की वजह से परेशान हैं।
-वर्जन-
बकायेदार गृहस्वामियों को पैमाइश के बाद एक साथ रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी होगा। इस पर तहसील से छह प्रतिशत अतिरिक्त कर के साथ बकाया गृहकर जमा करना होगा नहीं तो प्रशासन की तरफ से मकान को जब्त कर लिया जाएगा।
- दीक्षा चौहान, राजस्व निरीक्षक, नगरपालिका खोड़ा
Trending Videos
दरअसल, खोड़ा नगर पालिका के 20 हजार से अधिक ऐसे गृह स्वामी है, जिन पर 10 हजार रुपये से अधिक का गृह कर बकाया है। नगरपालिका के कर विभाग ने सभी बकायेदारों को नोटिस देकर गृहकर जमा कराने के लिए चेताया गया था। उक्त राशि जमा न करने पर प्रशासन की ओर से रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। मगर नोटिस के बावजूद गृहस्वामियों ने नोटिस का संज्ञान नहीं लिया। प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका ने घरों की पैमाइश शुरू कर दी है। मंगल बाजार वार्ड-19 और 29 में 45 घरों की तो वार्ड-27 और 4 में 35 घरों की पैमाइश की गई। अब तक 80 घरों की पैमाइश की जा चुकी है। इसके बाद सभी गृहकर स्वामियों को रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) भी जारी की जाएगी। इसमें गृहस्वामियों को गृहकर के साथ-साथ तहसील का छह फीसदी कर भी देना होगा। आरसी जारी होने के बाद विभाग के साथ-साथ प्रशासन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैमाइश के बाद स्थानीय लोगों में नगरपालिका के खिलाफ नाराजगी
स्थानीय निवासियों को अतिरिक्त गृहकर की खबर मिली तो उनमें नगरपालिका के खिलाफ नाराजगी दिखने लगी। लोगों ने इसे नगर पालिका की मनमानी कहा तो कुछ ने खराब व्यवस्था का ताना दिया। निवासी कपिल ने बताया कि नगरपालिका की ओर से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। पानी, सीवर, नाली, सड़क समेत अन्य असुविधाओं की वजह से परेशान हैं।
-वर्जन-
बकायेदार गृहस्वामियों को पैमाइश के बाद एक साथ रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी होगा। इस पर तहसील से छह प्रतिशत अतिरिक्त कर के साथ बकाया गृहकर जमा करना होगा नहीं तो प्रशासन की तरफ से मकान को जब्त कर लिया जाएगा।
- दीक्षा चौहान, राजस्व निरीक्षक, नगरपालिका खोड़ा