{"_id":"6973d866528f310cb80a6a46","slug":"jewellery-and-cash-stolen-after-house-lock-was-broken-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14804-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: घर का ताला तोड़कर गहने और नकदी चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: घर का ताला तोड़कर गहने और नकदी चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
खोड़ा। चोरों ने खोड़ा कॉलोनी स्थित परचून कारोबारी के घर के गेट पर लगे ताले को तोड़ कर लाखों की नकदी और गहने चोरी कर लिए। परिवार के लोग घर पहुंचे तो घटना का पता चला। मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान के प्रयास कर रही है।
कुलदीप अग्रवाल निवासी खोड़ा परचून कारोबारी हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उनकी पत्नी नोएडा स्थित परचून की दुकान पर गए थे। घर में मौजूद बेटा घर के गेट पर ताला लगाकर स्कूल गया था। दोपहर के समय उनका बेटा स्कूल से लौटा तो उसने घर का ताला टूटा हुआ देखा। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
बेटे ने पड़ोसी के फोन से पुलिस और परिजनों को सूचना दी। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि चोरों ने अलमारी में 7.86 लाख रुपये चोरी कर लिए। इसके अलावा तीन जोड़ी झाले, दो अंगूठी, एक गले का सेट, दो चेन, पाजेब, मंगलसूत्र, 25 चांदी के सिक्के समेत अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Trending Videos
कुलदीप अग्रवाल निवासी खोड़ा परचून कारोबारी हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उनकी पत्नी नोएडा स्थित परचून की दुकान पर गए थे। घर में मौजूद बेटा घर के गेट पर ताला लगाकर स्कूल गया था। दोपहर के समय उनका बेटा स्कूल से लौटा तो उसने घर का ताला टूटा हुआ देखा। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटे ने पड़ोसी के फोन से पुलिस और परिजनों को सूचना दी। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि चोरों ने अलमारी में 7.86 लाख रुपये चोरी कर लिए। इसके अलावा तीन जोड़ी झाले, दो अंगूठी, एक गले का सेट, दो चेन, पाजेब, मंगलसूत्र, 25 चांदी के सिक्के समेत अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।