{"_id":"6973d6fd15bfc3a18600a2b7","slug":"the-young-man-was-murdered-by-his-friends-for-refusing-to-rape-him-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14814-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: दुष्कर्म करने से मना करने पर दोस्तों ने की थी युवक की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: दुष्कर्म करने से मना करने पर दोस्तों ने की थी युवक की हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनी। दुष्कर्म करने से इन्कार करने पर दोस्तों ने पूजा कॉलोनी के मेहताब(30) की मफलर से गला दबाकर हत्या की थी। हत्या के बाद व्यक्ति का शव दिल्ली के तिमारपुर में फेंक दिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने मामले में ट्रॉनिका सिटी थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मेहताब की पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके पति को दो दोस्तों नीरज(25) निवासी मेन गुजराती चौक भड़ाना वाली गली सुधीर एन्क्लेव रामपार्क और हर्षित पटेल(28) निवासी गली सोम बाजार पूजा कॉलोनी बुला कर ले गए और उन्होंने ही उनके पति की हत्या की है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन की थी। टीम ने दोनों को आवास विकास परिषद कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक बैटरी ऑटो और मफलर बरामद हुआ है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों मृतक के दोस्त थे। 18 जनवरी को नीरज ने मेहताब को कॉल करके घर के बाहर बुलाया। उसके बाद तीनों लोग ऑटो में बैठकर ट्रॉनिका सिटी की ओर चल दिए। हर्षित ऑटो चला रहा था और नीरज व मेहताब पिछली सीट पर बैठे थे। तभी नीरज ने उसके साथ दुष्कर्म करना चाहा। मेहताब के मना करने पर दोनों में झगड़ा हो गया। तभी ट्रॉनिका सिटी से सिग्नेचर सिटी की तरफ जाने वाले रास्ते पर नीरज ने मेहताब को चलते ऑटो से धक्का देकर गिरा दिया।
जब हर्षित ने ऑटो रोका और उतरकर देखा तो मृतक बेसुध पड़ा था। उसके माथे व सिर पर चोट लगी थी। नीरज व हर्षित ने पकड़े जाने के डर से मेहताब के गले में पड़े मफलर को ही खींचते हुए गला दबा दिया। इस घटना में उसकी जान चली गई। इसके बाद मृतक की लाश को यमुना नदी में फेंकने के लिए दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचे। ट्रैफिक होने के कारण यमुना नदी में मृतक की लाश को नहीं फेंक सके। सिग्नेचर ब्रिज से नीचे उतरकर मौका पाकर शव को सड़क पर फेंक कर भाग गए थे।
Trending Videos
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मेहताब की पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके पति को दो दोस्तों नीरज(25) निवासी मेन गुजराती चौक भड़ाना वाली गली सुधीर एन्क्लेव रामपार्क और हर्षित पटेल(28) निवासी गली सोम बाजार पूजा कॉलोनी बुला कर ले गए और उन्होंने ही उनके पति की हत्या की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन की थी। टीम ने दोनों को आवास विकास परिषद कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक बैटरी ऑटो और मफलर बरामद हुआ है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों मृतक के दोस्त थे। 18 जनवरी को नीरज ने मेहताब को कॉल करके घर के बाहर बुलाया। उसके बाद तीनों लोग ऑटो में बैठकर ट्रॉनिका सिटी की ओर चल दिए। हर्षित ऑटो चला रहा था और नीरज व मेहताब पिछली सीट पर बैठे थे। तभी नीरज ने उसके साथ दुष्कर्म करना चाहा। मेहताब के मना करने पर दोनों में झगड़ा हो गया। तभी ट्रॉनिका सिटी से सिग्नेचर सिटी की तरफ जाने वाले रास्ते पर नीरज ने मेहताब को चलते ऑटो से धक्का देकर गिरा दिया।
जब हर्षित ने ऑटो रोका और उतरकर देखा तो मृतक बेसुध पड़ा था। उसके माथे व सिर पर चोट लगी थी। नीरज व हर्षित ने पकड़े जाने के डर से मेहताब के गले में पड़े मफलर को ही खींचते हुए गला दबा दिया। इस घटना में उसकी जान चली गई। इसके बाद मृतक की लाश को यमुना नदी में फेंकने के लिए दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचे। ट्रैफिक होने के कारण यमुना नदी में मृतक की लाश को नहीं फेंक सके। सिग्नेचर ब्रिज से नीचे उतरकर मौका पाकर शव को सड़क पर फेंक कर भाग गए थे।