'सिपाही हत्याकांड की हो सीबीआई जांच': नाहल गांव पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, बोले- ये बेकसूर हैं... कई सवाल उठाए
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के नाहल गांव में हुए सिपाही सौरभ हत्याकांड को लेकर आजाद समाज पार्टी के संस्थापक व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि गांव के बेकसूर लोगों को फंसाया जा रहा है।

विस्तार

उन्होंने सिपाही सौरभ हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। थाना मसूरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम नाहल में बीते 25 मई को हुए सिपाही सौरभ हत्याकांड के 20 दिन बाद शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के संस्थापक व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ग्राम नाहल पहुंचे।
उन्होंने गांव के हालात को लेकर गंभीर चिंता जताई और कहा कि प्रशासन पीड़ितों को न्याय देने की बजाय उन्हें ही प्रताड़ित कर रहा है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गांव के निर्दोष लोगों को बिना किसी ठोस आधार के उठाकर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने गांव की ओर से मांग की इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए। साथ ही गांव में वीडियो फुटेज को सार्वजनिक किया जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
सिपाही सौरभ की गोली लगने से मौत हुई है, हम उनके परिवार के साथ हैं मगर इसकी जांच होनी चाहिए कि गोली किसने चलाई। निर्दोषों को सजा नहीं मिलनी चाहिए। कहा कि जिस तरह से गांव में प्रशासन का रवैया रहा, वह निंदनीय है। अगर गांव में पुलिस पहुंची थी तो मसूरी थाना पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गई। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, क्षेत्रीय कार्यकर्ता शामिल थे।
गांव में चंद्रशेखर आजाद के पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। ग्राम नाहल में उमड़ी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि अब ग्रामीण इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार हैं।
अहमदाबाद प्लेन क्रेश पर बोले आजाद, मामले की हो जांच
अहमदाबाद प्लेन क्रेश पर उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के विमानों में अधिकतर तकनीकी कमी आ रही है जिनकी जांच होना जरुरी है।लोगों की जान के साथ खिलवाड नहीं होना चाहिए।इस हादसे में कितने लोगों की जान चली गई मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।इस हादसे से लोगों में भय का माहौल भी हुआ है।इसकी जांच हो जो दोषी हो उसको सजा मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: देवर बना दरिंदा: गला दबाकर भाभी की हत्या... फिर शव को बोरे में भरा, इसलिए सात किमी दूर लाश फेंककर आ गए वापस