{"_id":"68eeb3b1e7ed8137e305bb13","slug":"neither-the-fir-nor-the-cdr-was-received-satyams-death-remains-a-mystery-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-11063-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: न मिली तहरीर न आई सीडीआर, सत्यम की मौत अभी भी राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: न मिली तहरीर न आई सीडीआर, सत्यम की मौत अभी भी राज
विज्ञापन

विज्ञापन
इंदिरापुरम। सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत का मामला 24 घंटे बाद भी राज बना हुआ है। मंगलवार देर रात तक न तो सीडीआर निकल पाई और न ही परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर मिली है। सीडीआर मिलने के बाद ही पुलिस के हाथ कोई सुराग लग सकते हैं।सत्यम त्रिपाठी (26) की वैभव खंड स्थित साया गोल्ड एवेन्यु सोसायटी की 31वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। हादसा 12 अक्तूबर की शाम करीब 6ः30 बजे हुआ था। हादसे के समय सत्यम के दोस्त कार्तिक और प्रॉपर्टी एजेंट सतपाल को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
12 अक्तूबर की शाम वैशाली सेक्टर पांच निवासी सत्यम त्रिपाठी (26) साया गोल्ड एवेन्यू में दोस्त कार्तिक सिंह व प्रापर्टी डीलर सतपाल के साथ अपनी बहन के लिए किराये पर फ्लैट देखने गया था। कॉल आने पर सत्यम कार्तिक और सतपाल को फ्लैट के अंदर छोड़कर बाहर बालकनी में आ गए। करीब 20 मिनट तक वापस न लौटने पर कार्तिक व सतपाल बाहर आए तब सत्यम का फोन और चप्पल नीचे फ्लोर पर रखे मिले। इसके बाद पुलिस और परिवार वालों को पता चला।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कार्तिक ने बार-बार सत्यम के फोन पर लोन वालों की कॉल आने की बात पूछताछ में बताई है। नंबर की सीडीआर निकलवाई गई है। यह 14 अक्तूबर की देर रात तक मिल पाएगी। परिजनों से तहरीर देने को कह दिया गया था लेकिन उन्होंने तहरीर न देते हुए गंभीरता से मामले की जांच करने की मांग की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहरीर मिलती है तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

Trending Videos
12 अक्तूबर की शाम वैशाली सेक्टर पांच निवासी सत्यम त्रिपाठी (26) साया गोल्ड एवेन्यू में दोस्त कार्तिक सिंह व प्रापर्टी डीलर सतपाल के साथ अपनी बहन के लिए किराये पर फ्लैट देखने गया था। कॉल आने पर सत्यम कार्तिक और सतपाल को फ्लैट के अंदर छोड़कर बाहर बालकनी में आ गए। करीब 20 मिनट तक वापस न लौटने पर कार्तिक व सतपाल बाहर आए तब सत्यम का फोन और चप्पल नीचे फ्लोर पर रखे मिले। इसके बाद पुलिस और परिवार वालों को पता चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कार्तिक ने बार-बार सत्यम के फोन पर लोन वालों की कॉल आने की बात पूछताछ में बताई है। नंबर की सीडीआर निकलवाई गई है। यह 14 अक्तूबर की देर रात तक मिल पाएगी। परिजनों से तहरीर देने को कह दिया गया था लेकिन उन्होंने तहरीर न देते हुए गंभीरता से मामले की जांच करने की मांग की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहरीर मिलती है तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।