{"_id":"695ebecb7707bfcfae05da0d","slug":"showroom-owner-couple-to-be-arrested-in-businessmans-suicide-case-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14160-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: व्यापारी के आत्मदाह मामले में होगी शोरूम संचालक दंपती की गिरफ्तारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: व्यापारी के आत्मदाह मामले में होगी शोरूम संचालक दंपती की गिरफ्तारी
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन के प्लॉट नंबर 700 निवासी ऑटोमोबाइल पार्ट्स व वाहन विक्रेता निखिल तनेजा के आत्मदाह मामले में साहिबाबाद पुलिस जल्द ही संगम होंडा शोरूम के मालिक प्रीति नरूला और उनके पति रोहित नरूला को गिरफ्तार कर सकती है। इनके अलावा शोरूम के ही प्रबंधक अंकित त्यागी और कोषाध्यक्ष इनायत की तलाश में भी पुलिस है। आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने के आरोप में निखिल तनेजा की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
मामला 18 दिसंबर 2025 का है। नोटिस भेजने के बावजूद आरोपी न तो बयान दर्ज कराने पहुंचे और न ही अपना पक्ष रखा है। निखिल तनेजा अंबे मोटर्स के नाम से डीलर एजेंसी के मालिक थे। संगम होंडा शोरूम (सनगिरी) से उनकी साझेदारी थी। शोरूम से सामान व वाहन बिकवाने पर उन्हें कमीशन मिलता था। उनकी पत्नी सोनिया तनेजा का आरोप है कि संगम होंडा शोरूम की तरफ से उनके पति का कमीशन हड़प लिया गया। यह रकम बड़ी थी। व्यापार में आर्थिक नुकसान के चलते पति ने 18 दिसंबर को अपने आराधना मार्ग स्थित शोरूम में खुद को आग लगा ली थी। यह कदम उठाने से पहले उन्होंने अपने बहनोई को सुसाइड नोट व्हाट्सएप पर भेजा था। उसमें आरोपियों के नाम खोले थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 20 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी।
एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि हादसे के बाद से ही चारों आरोपी अपने घरों से भागे हुए हैं। नोटिस भेजा गया लेकिन कोई भी आरोपी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा। आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है और सर्विलांस टीम भी ट्रेस कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। व्यापारी की कितनी रकम आरोपियों पर बकाया थी इसकी जांच के लिए फर्म के लेनदेन दस्तावेजों व बैंक खातों की जांच चल रही है।
Trending Videos
मामला 18 दिसंबर 2025 का है। नोटिस भेजने के बावजूद आरोपी न तो बयान दर्ज कराने पहुंचे और न ही अपना पक्ष रखा है। निखिल तनेजा अंबे मोटर्स के नाम से डीलर एजेंसी के मालिक थे। संगम होंडा शोरूम (सनगिरी) से उनकी साझेदारी थी। शोरूम से सामान व वाहन बिकवाने पर उन्हें कमीशन मिलता था। उनकी पत्नी सोनिया तनेजा का आरोप है कि संगम होंडा शोरूम की तरफ से उनके पति का कमीशन हड़प लिया गया। यह रकम बड़ी थी। व्यापार में आर्थिक नुकसान के चलते पति ने 18 दिसंबर को अपने आराधना मार्ग स्थित शोरूम में खुद को आग लगा ली थी। यह कदम उठाने से पहले उन्होंने अपने बहनोई को सुसाइड नोट व्हाट्सएप पर भेजा था। उसमें आरोपियों के नाम खोले थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 20 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि हादसे के बाद से ही चारों आरोपी अपने घरों से भागे हुए हैं। नोटिस भेजा गया लेकिन कोई भी आरोपी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा। आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है और सर्विलांस टीम भी ट्रेस कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। व्यापारी की कितनी रकम आरोपियों पर बकाया थी इसकी जांच के लिए फर्म के लेनदेन दस्तावेजों व बैंक खातों की जांच चल रही है।