{"_id":"6952df48dcb4d96f1e0e0a99","slug":"teenager-injured-after-glass-pierced-his-eye-while-breaking-a-light-bulb-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13847-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: बल्ब तोड़ते समय किशोर की आंख में कांच लगा, घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: बल्ब तोड़ते समय किशोर की आंख में कांच लगा, घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनी। कोतवाली क्षेत्र की गीतांजलि विहार कॉलोनी स्थित कारखाने में बल्ब तोड़ते समय किशोर की आंख में कांच लग गया। कांच लगने से किशोर घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में किशोर के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है।
प्रशांत विहार कॉलोनी में रहने वाली रेखा देवी ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उनके पति धीरज गीतांजलि विहार में विजयपाल के घर पर संचालित कारखाने में सीएफएल बल्ब तोड़ने का कार्य करते हैं। विजयपाल ने घर आकर परिजन को डरा धमका कर दोनों नाबालिग पुत्रों तुषार व संदीप को काम करने के लिए बुला लिया। आरोप है कि काम करते समय छोटे पुत्र की आंख में कांच के महीन कण लग गए। कारखाना मालिक ने पुत्र का उपचार कराने का आश्वासन दिया। आंख में दर्द बढ़ने पर परिजन पुत्र को दिल्ली के एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने आंख का आपरेशन करने की बात बताई। आपरेशन की बात पता चलने पर फैक्टरी मालिक ने इलाज का खर्च देने से इन्कार किया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
प्रशांत विहार कॉलोनी में रहने वाली रेखा देवी ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उनके पति धीरज गीतांजलि विहार में विजयपाल के घर पर संचालित कारखाने में सीएफएल बल्ब तोड़ने का कार्य करते हैं। विजयपाल ने घर आकर परिजन को डरा धमका कर दोनों नाबालिग पुत्रों तुषार व संदीप को काम करने के लिए बुला लिया। आरोप है कि काम करते समय छोटे पुत्र की आंख में कांच के महीन कण लग गए। कारखाना मालिक ने पुत्र का उपचार कराने का आश्वासन दिया। आंख में दर्द बढ़ने पर परिजन पुत्र को दिल्ली के एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने आंख का आपरेशन करने की बात बताई। आपरेशन की बात पता चलने पर फैक्टरी मालिक ने इलाज का खर्च देने से इन्कार किया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन