{"_id":"6902780468ac53500b02ae2e","slug":"tempo-driver-flees-with-bag-containing-cash-and-jewellery-case-registered-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-11583-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: नकदी और गहनों का बैग लेकर टेंपो चालक भागा, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: नकदी और गहनों का बैग लेकर टेंपो चालक भागा, मुकदमा दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। राजेंद्र नगर के सेक्टर दो की रहने वाली सुधा का गहनों व नकदी वाला बैग एक टेंपो चालक लेकर भाग गया। मामला आठ अक्तूबर की शाम करीब 3ः30 बजे का है जब वह टेंपो में मोहन नगर से पसोंडा की तरफ जा रही थीं। टेंपो चालक और उसके साथियों ने बहाने से पहले उनका बैग अलग रखवाया और उसके बाद उन्हें रास्ते में उतारकर भाग गए। पुलिस ने 28 अक्तूबर की रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
दर्ज मुकदमे में सुधा ने बताया कि वह मोहन नगर से टेंपो में बैठी थीं। उसमें पहले से तीन व्यक्ति सवार थे। टेंपो चालक ने आगे चेकिंग का बहाना बताकर उनका बैग पीछे की तरफ रखवा दिया। इसके बाद तेज रफ्तार में टेंपो चलाने लगा। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और चालक को ठीक से चलाने की बात कही तब आरोपी ने टेंपो में खराबी आने का बहाना सुना दिया। साथ ही उनसे बीच रास्ते में उतरने को कहा। आरोप है कि उनके टेंपो से उतरते ही आरोपी टेंपो लेकर भाग गया। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं, टेंपो को ट्रेस कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
दर्ज मुकदमे में सुधा ने बताया कि वह मोहन नगर से टेंपो में बैठी थीं। उसमें पहले से तीन व्यक्ति सवार थे। टेंपो चालक ने आगे चेकिंग का बहाना बताकर उनका बैग पीछे की तरफ रखवा दिया। इसके बाद तेज रफ्तार में टेंपो चलाने लगा। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और चालक को ठीक से चलाने की बात कही तब आरोपी ने टेंपो में खराबी आने का बहाना सुना दिया। साथ ही उनसे बीच रास्ते में उतरने को कहा। आरोप है कि उनके टेंपो से उतरते ही आरोपी टेंपो लेकर भाग गया। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं, टेंपो को ट्रेस कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन