{"_id":"68931eb45f2f649c5701c636","slug":"threatened-to-kill-for-complaining-about-dirt-and-smoke-in-non-vegetarian-hotel-2025-08-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'घर में घुस जाता है नॉनवेज होटल का धुआं': शिकायत पर महिला को मिली धमकी, बोली- साहब...पति को संक्रमण हो गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'घर में घुस जाता है नॉनवेज होटल का धुआं': शिकायत पर महिला को मिली धमकी, बोली- साहब...पति को संक्रमण हो गया
अमर उजाला ब्यूरो, मोदीनगर (गाजियाबाद)
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 06 Aug 2025 02:52 PM IST
विज्ञापन
सार
गाजियाबाद के मोदीनगर में एक महिला को नॉनवेज होटल के मालिक ने जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने एसडीएम से नॉनवेज होटल से निकलने वाले धुएं की शिकायत की थी। उपजिलाधिकारी का कहना है कि जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मांसाहारी होटल
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
नगर गुरूद्वारा रोड स्थित सत्यनगर कालोनी के समीप एक मांसाहारी होटल की गंदगी और धुंए की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कॉलोनी निवासी महिला ने उपजिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है।

Trending Videos
सत्यनगर निवासी असगरी बेगम ने बताया कि उनके घर के बराबर में एक मांसाहारी होटल है। होटल संचालक गंदगी सड़क पर फेंक देता है और बिना चमनी के मांस पकाता है। इससे होटल का धुंआ उनके घर में भर जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि धुंए के कारण उनके पति की आंखों में संक्रमण हो गया। उन्होेने ने होटल संचालक से मामले की शिकायत की तो आरोपी ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
असगरी बेगम ने उपजिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है। उपजिलाधिकारी का कहना है कि जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।