{"_id":"697bb9ada024d1b5dd06498f","slug":"when-asked-for-directions-bike-riders-stabbed-a-cab-driver-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-15029-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: रास्ता मांगा तो बाइक सवार युवकों ने कैब चालक को मारे चाकू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: रास्ता मांगा तो बाइक सवार युवकों ने कैब चालक को मारे चाकू
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनी। अमित विहार कॉलोनी में बुधवार शाम कार चालक को बाइक सवार युवकों से रास्ता मांगना भारी पड़ गया। आरोपी बाइक सवार युवकों ने कार चालक के साथ मारपीट की और चाकू से कई वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। किसी तरह बचकर वह भागा तो आरोपियों ने घर पर जाकर भी पथराव किया। इसमें भी चालक के परिजन चोटिल हो गए। पीड़ित के भाई की शिकायत पर लोनी पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अमित विहार कॉलोनी निवासी राकेश ने बताया कि उनके बड़े भाई प्रेम कुमार उबर में कैब चलाते है। बुधवार रात करीब आठ बजे कैब से घर लौट रहे थे। जब वह कॉलोनी स्थित टोल टैक्स के पास पहुंचे तो वहां बाइक पर कॉलोनी निवासी रिंकू, टिंकू व अंकुर रास्ते में खड़े थे। प्रेम ने युवकों से बाइक हटाकर रास्ता देने की बात कही। इस पर तीनों युवकों ने प्रेम के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर तीनों ने कार से खींच कर बाहर निकाला और मारपीट की। आरोपियों ने कार में रखे लंच बॉक्स से प्रेम के सिर पर हमला करके घायल कर दिया। घटना के भागकर जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने रास्ते में फिर कार को घेर लिया। इसके बाद कार से उतारा और चाकू से पीठ व कलाई पर कई वार करके घायल कर दिया। गंभीर हालत में प्रेम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद आरोपी घर पर पहुंचे और वहां पर भी पथराव किया। इसमें उनका छोटा भाई दीपक व बड़े भाई की दस साल की बेटी घायल हो गए। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
अमित विहार कॉलोनी निवासी राकेश ने बताया कि उनके बड़े भाई प्रेम कुमार उबर में कैब चलाते है। बुधवार रात करीब आठ बजे कैब से घर लौट रहे थे। जब वह कॉलोनी स्थित टोल टैक्स के पास पहुंचे तो वहां बाइक पर कॉलोनी निवासी रिंकू, टिंकू व अंकुर रास्ते में खड़े थे। प्रेम ने युवकों से बाइक हटाकर रास्ता देने की बात कही। इस पर तीनों युवकों ने प्रेम के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर तीनों ने कार से खींच कर बाहर निकाला और मारपीट की। आरोपियों ने कार में रखे लंच बॉक्स से प्रेम के सिर पर हमला करके घायल कर दिया। घटना के भागकर जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने रास्ते में फिर कार को घेर लिया। इसके बाद कार से उतारा और चाकू से पीठ व कलाई पर कई वार करके घायल कर दिया। गंभीर हालत में प्रेम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद आरोपी घर पर पहुंचे और वहां पर भी पथराव किया। इसमें उनका छोटा भाई दीपक व बड़े भाई की दस साल की बेटी घायल हो गए। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन