वेज बिरयानी में निकली हड्डी: महिला के विरोध करने पर जमकर मचा बवाल, दुकानदार की थाने में की शिकायत; VIDEO
लोनी में एक वेज बिरयानी की ठेली से खरीदी बिरयानी में हड्डी मिलने पर महिला ने विरोध किया, तो दुकानदार ने गाली-गलौज की और मारपीट की कोशिश की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
विस्तार
बॉर्डर थाना क्षेत्र के नीलम फैक्टरी 80 फुटा रोड स्थित वेज बिरयानी की ठेली वाले से ले कर गई वेज बिरयानी में हड्डी निकली। इसका विरोध करने गई महिला के साथ ठेली वाले ने गाली गलौज की। बिरयानी में हड्डी निकलने के बाद स्थानीय सभासद कृष्ण बंसल और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची।
तनू शर्मा पत्नी अनिल शर्मा निवासी कीर्ति विहार कॉलोनी ने बताया कि बुधवार को वह मावी अस्पताल में गई थी। वापस आने के दौरान रास्ते में नीलम फैक्टरी 80 फुटा रोड के सामने ठेली पर वेज बिरयानी वाले से दो प्लेट बिरयानी पैक कराई। बिरयानी के 60 रुपये भी दिए। बिरयानी घर लाकर खाने लगे। तभी देखा कि बिरयानी में हड्डी का टुकड़ा मिला है। इसको लेकर वह नाराज हो गई। वह बिरयानी लेकर ठेली वाले के पास गई।
उन्होंने बिरयानी वाले दुकानदार से इसका विरोध किया। इसके बाद ठैली वाले ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर ठेली वाला बोलने लगा कि उसने ही बिरयानी में हड्डी डाली है। इसके बाद ठेली वाले ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश करने लगा। जान से मारने की धमकी देने लगा। ठेली वाले ने राहुल के नाम से बिरयानी की दुकान लगा रखी है और बिरयानी बेचने वाले का नाम कुछ और हैं। उन्होंने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है।
वेज बिरयानी में हड्डी मिलने पर स्थानीय सभासद और स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने वेज बिरयानी में हड्डी निकलने पर विरोध किया। पुलिस ने ठेली को बंद कराया। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले तहरीर के आधार पर राशिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिरयानी के सैंपल लिए जा रहे हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।