{"_id":"69502582703fa4397d04420a","slug":"last-rites-of-history-sheeter-vinay-tyagi-took-place-amid-tight-security-in-hapur-2025-12-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"बृजघाट में हिस्ट्रीशीटर का अंतिम संस्कार: हापुड़ जिला पुलिस रही अलर्ट...गंगा तट पर विनय को दी गई मुखाग्नि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बृजघाट में हिस्ट्रीशीटर का अंतिम संस्कार: हापुड़ जिला पुलिस रही अलर्ट...गंगा तट पर विनय को दी गई मुखाग्नि
अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 28 Dec 2025 12:00 AM IST
सार
गैंग्स्टर विनय त्यागी का शव देर रात बृजघाट हापुड़ लाया गया, जहां पुलिस निगरानी में अंतिम संस्कार हुआ। लक्सर हरिद्वार हाईवे पर गोली लगने से घायल विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई थी।
विज्ञापन
बृजघाट में हिस्ट्रीशीटर का अंतिम संस्कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तीर्थ नगरी बृजघाट में देर रात करीब 11 बजे हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी के शव का अंतिम संस्कार किया गया। शव पहुंचने की सूचना पर पुलिस अलर्ट रही और पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर के खाईखेड़ी निवासी गैंग्स्टर विनय त्यागी का परिवार वर्तमान में मेरठ में रहता है। विनय त्यागी पर कई राज्यों में हत्या, अपहरण, लूट, डकैती, रंगदारी और गैंग्स्टर एक्ट समेत करीब 57 मुकदमे दर्ज थे। बुधवार दोपहर पुलिस अभिरक्षा में रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट पेशी के दौरान लक्सर हरिद्वार हाईवे पर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव ब्रजघाट पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने गंगा तट स्थित मोक्षधाम पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। पुत्र तनमय भारद्वाज ने मुखाग्नि दी, करीब 20 से 25 लोग मौजूद रहे।
