हापुड़ में बुलंदशहर रोड पर हंगामा: शराब पी रखे युवकों ने पुलिस से की हाथापाई, जमकर काटा बवाल; आधे घंटे लगा जाम
हापुड़ में बुलंदशहर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने शराब पी रखे युवकों के बीच विवाद हो गया। पुलिस के पहुंचने पर युवकों ने हाथापाई की और बाइक से पुलिस की फैंटम गिरा दी। इस दौरान करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा।
विस्तार
हापुड़ जिले में बुलंदशहर रोड पर रविवार देर रात पेट्रोल पंप के सामने युवकों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची जदीद चौकी पुलिस टीम के साथ युवकों ने हाथापाई की और बाइक से टक्कर मारकर पुलिस की फैंटम को गिरा दिया।
इस हंगामे के दौरान करीब आधे घंटे तक बुलंदशहर रोड पर जाम लगा रहा। पुलिस के अनुसार कुछ युवक बुलंदशहर रोड पर बर्गर खाने आए थे। इस दौरान वहां खड़े दूसरे युवकों से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। दोनों पक्ष झगड़ते हुए बीच सड़क पर आ गए और बाइक खड़ी कर हंगामा करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब युवकों को समझाने का प्रयास किया तो वे पुलिस से उलझ पड़े। इस दौरान बाइक की टक्कर से पुलिस की फैंटम गिर गई और पुलिस टीम के साथ हाथापाई भी की गई। रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर कोतवाली नगर से अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जबकि पांच अन्य फरार हो गए। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
