{"_id":"69516a3cdc1aa5dbac00411d","slug":"99-people-caught-drinking-alcohol-in-public-places-hapur-news-c-135-1-hpr1002-134822-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 99 पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 99 पकड़े
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने एसपी के आदेश पर अभियान चलाया। दस थानों की पुलिस ने 99 लोगों को पकड़कर कार्रवाई की है। इनमें वाहनों में बैठकर शराब पीने व वाहन चलाने वाले भी शराबी शामिल रहे।
एसपी ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि एडीजी भानु भास्कर के आदेश पर उनके निर्देश पर जिले के दस थानों की पुलिस ने शनिवार की शाम यह अभियान चलाया था। अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने 30, थाना देहात ने 15, थाना बाबूगढ़ ने 25, थाना पिलखुवा ने 58, थाना धौलाना ने 30, थाना कपूरपुर ने 10, थाना हाफिजपुर ने सात, थाना गढ़मुक्तेश्वर ने आठ, थाना सिंभावली ने 11 व थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने पांच शराबियों को पकड़कर इन पर कार्रवाई की।
बताया गया कि अभियान शहर में सार्वजनिक अनुशासन व सुरक्षा बनाए रखने के लिए चलाया गया है। इतना ही नहीं जिले की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों में बैठकर शराब पीने वालों को पकड़ा गया है। एसपी ने बताया कि अभियान 15 दिसंबर तक जारी रहेगा।
Trending Videos
एसपी ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि एडीजी भानु भास्कर के आदेश पर उनके निर्देश पर जिले के दस थानों की पुलिस ने शनिवार की शाम यह अभियान चलाया था। अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने 30, थाना देहात ने 15, थाना बाबूगढ़ ने 25, थाना पिलखुवा ने 58, थाना धौलाना ने 30, थाना कपूरपुर ने 10, थाना हाफिजपुर ने सात, थाना गढ़मुक्तेश्वर ने आठ, थाना सिंभावली ने 11 व थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने पांच शराबियों को पकड़कर इन पर कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि अभियान शहर में सार्वजनिक अनुशासन व सुरक्षा बनाए रखने के लिए चलाया गया है। इतना ही नहीं जिले की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों में बैठकर शराब पीने वालों को पकड़ा गया है। एसपी ने बताया कि अभियान 15 दिसंबर तक जारी रहेगा।
