{"_id":"66f514364d3b0e69cc0e4b04","slug":"ghaziabad-mastermind-of-kundal-robbery-arrested-in-muradnagar-arrested-after-firing-on-police-2024-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad: मुरादनगर में कुंडल लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग के बाद हुआ अरेस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad: मुरादनगर में कुंडल लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग के बाद हुआ अरेस्ट
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Thu, 26 Sep 2024 01:29 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुरादनगर में कुंडल लूट के मास्टरमाइंड रजा मौ. उर्फ रजुआ को मेरठ से गिरफ्तार किया, जिसने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुरादनगर में 23-24 सितंबर को महिलाओं से कुंडल लूट की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड रजा मौ. उर्फ रजुआ को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से लूटे हुए दो जोड़ी कुंडल, दो जिंदा कारतूस, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक चाकू बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज हैं।
मुरादनगर के थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ले जाकर लूटे हुए कुंडल और अन्य सामग्री बरामद करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर और हाथ में गोली लगी।
आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी के साथ ही मुरादनगर में हुई कुंडल लूट की घटना का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी से अपराध की दर में कमी आएगी।
Trending Videos
मुरादनगर के थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ले जाकर लूटे हुए कुंडल और अन्य सामग्री बरामद करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर और हाथ में गोली लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी के साथ ही मुरादनगर में हुई कुंडल लूट की घटना का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी से अपराध की दर में कमी आएगी।