{"_id":"66f25fad0f17f6c2d00e8adb","slug":"ghaziabad-two-farmers-died-due-to-poisonous-gas-in-the-well-the-accident-created-a-stir-in-the-village-2024-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad: कुएं में जहरीली गैस से दो किसानों की मौत, हादसे से गांव में मंचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad: कुएं में जहरीली गैस से दो किसानों की मौत, हादसे से गांव में मंचा हड़कंप
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 24 Sep 2024 12:15 PM IST
सार
सिकंदराबाद के गांव पिलखनवाली में कुएं में मोटर ठीक करते समय जहरीली गैस के कारण दो किसानों की मौत हो गई।
विज्ञापन
मृतक किसानों के परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिकंदराबाद के कस्बे में खुर्जा रोड पर स्थित एक कुएं में मोटर ठीक करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। मृतकों की पहचान चंद्रपाल जाटव (45 वर्ष), निवासी गांव भटपुरा की मढैया, और महेश सैनी (35 वर्ष), निवासी गांव पिलखनवाली, के रूप में हुई है। दोनों मजदूर सिकंदराबाद के स्थानीय किसान जब्बार गाजी के खेत पर मजदूरी कर रहे थे।
Trending Videos
मंगलवार सुबह, नलकूप की मोटर खराब होने के कारण चंद्रपाल और महेश ने लगभग 10:30 बजे कुएं में उतरने का निर्णय लिया। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी दोनों नहीं निकले, तो वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने कुएं में झांक कर देखा। उन्हें कुएं में अचेत अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत अन्य लोगों को बुलाया और दोनों को सिकंदराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना के बाद, मौके पर जिलाधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी और अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। अधिकारी इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने पुष्टि नहीं की है कि मजदूरों की मौत किस कारण हुई, लेकिन प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जहरीली गैस के कारण हुआ है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और ग्रामीणों में इस दुखद घटना को लेकर गहरा शोक है। गांव में इस घटना के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने का आश्वासन दिया है ताकि कामकाजी परिस्थितियों को सुरक्षित बनाया जा सके।