{"_id":"5c842c34bdec2213e3053c88","slug":"guest-teacher-angry-on-delhi-bjp-chief-manoj-tiwari-u-turn","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनोज तिवारी के यू-टर्न पर भड़के अतिथि शिक्षक, बीजेपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनोज तिवारी के यू-टर्न पर भड़के अतिथि शिक्षक, बीजेपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: vivek shukla
Updated Sun, 10 Mar 2019 02:42 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
बीते दस दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का गुस्सा अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ फूटा। तिवारी के यू-टर्न लेने से नाराज शिक्षकों ने शनिवार को बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान गर्मी के चलते एक शिक्षिका की हालत खराब हो गई।
Trending Videos
उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। शिक्षकों का कहना है कि वह भाजपा की गंदी राजनीति का शिकार हो गए। अब वे प्रदेश बीजेपी कार्यालय के सामने डटे रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते बृहस्पतिवार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी शिक्षकों को समर्थन देने के लिए पहुंचे थे। वहीं शुक्रवार को शिक्षकों के दल के साथ उपराज्यपाल से भी मिलने गए। शिक्षकों को वहां निराशा ही मिली। मनोज तिवारी ने भी मामला कोर्ट में होने का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया।
ऐसे में शिक्षकों में काफी गुस्सा है। शनिवार को पूरे दिन वे कार्यालय से बाहर निकलकर शिक्षकों से मिलने नहीं आए। कुछ शिक्षकों ने तो आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने का फैसला भी किया । शिक्षकों का कहना है कि वह भाजपा की गंदी राजनीति का शिकार हो गए। ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन सदस्य शोएब राणा ने कहा कि जब तक हमें राहत नहीं मिलती, प्रदेश बीजेपी कार्यालय के बाहर ही प्रदर्शन जारी रखेंगे।