{"_id":"68c6b3f333d84a894609d538","slug":"1096-drivers-including-15-women-were-fined-for-drunk-driving-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-67252-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: शराब पीकर वाहन चलाने पर 15 महिला समेत 1,096 वाहन चालकों के हुए चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: शराब पीकर वाहन चलाने पर 15 महिला समेत 1,096 वाहन चालकों के हुए चालान
विज्ञापन

विज्ञापन
यातायात पुलिस ने 13 दिनों में की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर 13 महिलाओं समेत 1,096 वाहन चालकों के चालान किए हैं। यह कार्रवाई यातायात पुलिस ने एक से 13 सितंबर के बीच में विशेष अभियान चलाकर की ।
पुलिस उपायुक्त यातायात डाॅ. राजेश मोहन के निर्देश पर यातायात पुलिसकर्मियों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया था। इसमें पुलिस टीमों की तरफ से नाका लगाकर चैकिंग करते हुए 15 महिला सहित कुल 1,096 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिले। इस दौरान एक वाहन को भी जब्त किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक का तीन महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड किया जाता है। इस तीन महीने के दौरान वो चालक किसी भी वाहन को नहीं चला सकता है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर 13 महिलाओं समेत 1,096 वाहन चालकों के चालान किए हैं। यह कार्रवाई यातायात पुलिस ने एक से 13 सितंबर के बीच में विशेष अभियान चलाकर की ।
पुलिस उपायुक्त यातायात डाॅ. राजेश मोहन के निर्देश पर यातायात पुलिसकर्मियों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया था। इसमें पुलिस टीमों की तरफ से नाका लगाकर चैकिंग करते हुए 15 महिला सहित कुल 1,096 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिले। इस दौरान एक वाहन को भी जब्त किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक का तीन महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड किया जाता है। इस तीन महीने के दौरान वो चालक किसी भी वाहन को नहीं चला सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन