{"_id":"696e159aea2e3918870e74e2","slug":"167-crore-rupees-in-fines-imposed-on-violators-in-a-week-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77503-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: एक हफ्ते में नियम तोड़ने वालों पर लगाया 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: एक हफ्ते में नियम तोड़ने वालों पर लगाया 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना
विज्ञापन
विज्ञापन
21, 901 चालकों के किए गए चालान, नियमों के बारे में जागरूक भी कर रही पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। यातायात नियम तोड़ने वालों पर एक हफ्ते में यातायात पुलिस ने 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यातायात पुलिस की ओर से यह कार्रवाई चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत 12 से 18 जनवरी के बीच में 21,901 चालकों पर की गई।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि इस दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर 1855, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन पर बैठी दूसरी सवारी पर 822, बिना सीट बेल्ट के 1080, दोपहिया वाहन बिना हेलमेट के चलाने पर 830, शराब पीकर वाहन चलाने पर 332, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 1107, दोपहिया वाहन पर तीन लोग बैठने पर 134,तेज गति में वाहन चलाने पर 151, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 109, गलत लेन में वाहन चलाने पर 485 व अन्य चालान किए गए।
इस दौरान कैमरों के माध्यम से नो एंट्री में वाहन का प्रवेश करने पर 1438, तेज गति में वाहन चलाने पर 1394, गलत लेन में वाहन चलाने पर 260, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर 122, गाड़ी में चालक के साथ बैठे व्यक्ति द्वारा सीट बेल्ट न पहनने पर 37 व अन्य चालान किए गए। यातायात पुलिस की तरफ से लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर आम लोगों को नियमों के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। यातायात नियम तोड़ने वालों पर एक हफ्ते में यातायात पुलिस ने 1.67 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यातायात पुलिस की ओर से यह कार्रवाई चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत 12 से 18 जनवरी के बीच में 21,901 चालकों पर की गई।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि इस दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर 1855, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन पर बैठी दूसरी सवारी पर 822, बिना सीट बेल्ट के 1080, दोपहिया वाहन बिना हेलमेट के चलाने पर 830, शराब पीकर वाहन चलाने पर 332, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 1107, दोपहिया वाहन पर तीन लोग बैठने पर 134,तेज गति में वाहन चलाने पर 151, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 109, गलत लेन में वाहन चलाने पर 485 व अन्य चालान किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान कैमरों के माध्यम से नो एंट्री में वाहन का प्रवेश करने पर 1438, तेज गति में वाहन चलाने पर 1394, गलत लेन में वाहन चलाने पर 260, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर 122, गाड़ी में चालक के साथ बैठे व्यक्ति द्वारा सीट बेल्ट न पहनने पर 37 व अन्य चालान किए गए। यातायात पुलिस की तरफ से लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर आम लोगों को नियमों के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।