{"_id":"68c6aa3f33d84a894609d532","slug":"a-speeding-uncontrolled-car-hit-a-bike-in-the-underpass-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-67226-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: अंडरपास में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: अंडरपास में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्कर
विज्ञापन

विज्ञापन
बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, नहीं की शिकायत
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। एंबियंस मॉल के पास अंडरपास में तेज रफ्तार व अनियंत्रित कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक गिर गई और उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य वाहन चालकों ने बाइक सवारों को उठाया और पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। इस हादसे को लेकर रविवार की शाम तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई।
अंडरपास में अनियंत्रित कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार की गति इतनी ज्यादा थी कि कार पहले चक्कर काटते हुए पूरी घूम जाती है। इसके बाद कार का पिछला हिस्सा एक बाइक से टकरा जाता है। यह वीडियो पीछे दूसरी कार के डैश कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। बाइक तय रफ्तार में अंडरपास में चल रही थी। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवक हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराने की तेज आवाज हुई और कार भी अनियंत्रित होकर कई चक्कर काटने के बाद रुकी। यह हादसा शुक्रवार की रात का बताया जा रहा है।
वर्जन
डीएलएफ फेज-3 थाने के निरीक्षक संदीप ने बताया कि अंडरपास में हुए हादसे के बारे में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। हादसे में घायल हुए बाइक सवार युवक किस अस्पताल में हैं। इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। मामले को लेकर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। वायरल हुए वीडियो की सीसीटीवी फुटेज मंगवाकर मामले की छानबीन कराई जाएगी।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। एंबियंस मॉल के पास अंडरपास में तेज रफ्तार व अनियंत्रित कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक गिर गई और उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य वाहन चालकों ने बाइक सवारों को उठाया और पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। इस हादसे को लेकर रविवार की शाम तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई।
अंडरपास में अनियंत्रित कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार की गति इतनी ज्यादा थी कि कार पहले चक्कर काटते हुए पूरी घूम जाती है। इसके बाद कार का पिछला हिस्सा एक बाइक से टकरा जाता है। यह वीडियो पीछे दूसरी कार के डैश कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। बाइक तय रफ्तार में अंडरपास में चल रही थी। इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवक हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराने की तेज आवाज हुई और कार भी अनियंत्रित होकर कई चक्कर काटने के बाद रुकी। यह हादसा शुक्रवार की रात का बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
डीएलएफ फेज-3 थाने के निरीक्षक संदीप ने बताया कि अंडरपास में हुए हादसे के बारे में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। हादसे में घायल हुए बाइक सवार युवक किस अस्पताल में हैं। इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। मामले को लेकर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। वायरल हुए वीडियो की सीसीटीवी फुटेज मंगवाकर मामले की छानबीन कराई जाएगी।