{"_id":"68c6ce5a17bbe03caf043146","slug":"old-bjp-workers-vented-their-anger-accused-of-being-ignored-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-67280-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली भड़ास, अनदेखी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली भड़ास, अनदेखी का आरोप
विज्ञापन

विज्ञापन
विधायक तेजपाल तंवर ने दिया कार्यकर्ताओं को आश्वासन, कहा- सीएम को करा दिया है अवगत
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। कार्यकर्ता राजनीतिक पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है, जिनके बगैर पार्टी अधूरी होती है जो पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह बात सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने कस्बे में आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में सभी वर्गों के कार्यकर्ताओं को समान रूप से सम्मान दिया जाता है। विधायक ने कहा कि भविष्य में कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री व संगठन को अवगत करा दिया गया है।
रविवार को कस्बे की लोहिया धर्मशाला में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में करीब आधा दर्जन वरिष्ठ भाजपाइयों ने नेताओं के समक्ष जमकर भड़ास निकाली और सरकार व संगठन पर अनदेखी के आरोप लगाए। इसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. सतीश तंवर, रामबाबू गुप्ता, राधेश्याम सक्सेना व राजपाल ने अपनी बातों को रखा।
इस मौके पर जिला महानगर गुरुग्राम प्रभारी राजकुमार बोहरा, जिला महानगर गुरुग्राम अध्यक्ष अजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं की बातों को सुनकर मौजूद नेतागण बंगले झांकने लगे और कार्यकर्ताओं को आश्वासन देने लगे। किंतु कार्यकर्ता खरी खरी सुनाने से पीछे नहीं हटे। वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए संगठन चुनाव के बाद उन्होंने एक से अधिक पद एक ही कार्यकर्ता को दिए जाने का विरोध किया था। इसकी शिकायत उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री व संगठन को की थी। उन्होंने जिस कार्यकर्ता का नाम मान सम्मान पद के लिए दिया था, उसको नियुक्त नहीं किया गया। किंतु अभी संगठन व सरकार में बहुत पद हैं, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाया जाएगा। इस मौके पर जिला महानगर गुरुग्राम प्रभारी राजकुमार बोहरा, जिला महानगर गुरुग्राम अध्यक्ष अजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। कार्यकर्ता राजनीतिक पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है, जिनके बगैर पार्टी अधूरी होती है जो पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह बात सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने कस्बे में आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में सभी वर्गों के कार्यकर्ताओं को समान रूप से सम्मान दिया जाता है। विधायक ने कहा कि भविष्य में कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री व संगठन को अवगत करा दिया गया है।
रविवार को कस्बे की लोहिया धर्मशाला में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में करीब आधा दर्जन वरिष्ठ भाजपाइयों ने नेताओं के समक्ष जमकर भड़ास निकाली और सरकार व संगठन पर अनदेखी के आरोप लगाए। इसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. सतीश तंवर, रामबाबू गुप्ता, राधेश्याम सक्सेना व राजपाल ने अपनी बातों को रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर जिला महानगर गुरुग्राम प्रभारी राजकुमार बोहरा, जिला महानगर गुरुग्राम अध्यक्ष अजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं की बातों को सुनकर मौजूद नेतागण बंगले झांकने लगे और कार्यकर्ताओं को आश्वासन देने लगे। किंतु कार्यकर्ता खरी खरी सुनाने से पीछे नहीं हटे। वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए संगठन चुनाव के बाद उन्होंने एक से अधिक पद एक ही कार्यकर्ता को दिए जाने का विरोध किया था। इसकी शिकायत उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री व संगठन को की थी। उन्होंने जिस कार्यकर्ता का नाम मान सम्मान पद के लिए दिया था, उसको नियुक्त नहीं किया गया। किंतु अभी संगठन व सरकार में बहुत पद हैं, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाया जाएगा। इस मौके पर जिला महानगर गुरुग्राम प्रभारी राजकुमार बोहरा, जिला महानगर गुरुग्राम अध्यक्ष अजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।