{"_id":"68c6d71b8bf3f632030b4039","slug":"sector-56-pachgaon-metro-will-be-finalized-in-view-of-rrts-corridor-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-67297-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: आरआरटीएस काॅरिडोर को देखते हुए सेक्टर-56-पचगांव मेट्रो को दिया जाएगा अंतिम रूप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: आरआरटीएस काॅरिडोर को देखते हुए सेक्टर-56-पचगांव मेट्रो को दिया जाएगा अंतिम रूप
विज्ञापन

-
- 2
-
Link Copied
विज्ञापन
सेक्टर-56 से पचगांव तक नई मेट्रो परियोजना के लिए रिपोर्ट करा रही तैयार
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। दिल्ली-गुरुग्राम-बहरोड आरआरटीएस काॅरिडोर को ध्यान में रखकर सेक्टर-56-मानेसर-पचगांव मेट्रो लिंक एक्सटेंशन परियोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली-बहरोड़ कॉरिडोर से संबंधित जानकारी मांगी है।
प्रदेश सरकार की ओर से ओल्ड सिटी मेट्रो परियोजना पर काम चल रहा है। इसके अलावा सरकार सेक्टर-56 से पचगांव तक नई मेट्रो परियोजना के लिए रिपोर्ट तैयार करा रही। इस परियोजना से न्यू गुरुग्राम के सेक्टर और इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन (आईएमटी) मानेसर के सेक्टर भी कवर होंगे।
प्रस्तावित मेट्रो परियोजना काकरोला गांव से एम-15, एम-14पी-4,पी-5 और पी-7 से होते हुए जाना प्रस्तावित है। आईएमटी में मारुति सुजूकी, सुजूकी मोटर समेत कई विदेशी कंपनियों का प्लांट है। रैपिड मेट्रो का संचालन सिकंदरपुर से सेक्टर-56 तक किया जा रहा है। सेक्टर-56 से पंचगांव मेट्रो परियोजना में सेक्टर-56, सेक्टर-61, सेक्टर-62, निर्वाणा कंट्री, सेक्टर-66, सेक्टर-69, सेक्टर-70, सेक्टर-75, खेड़कीदौला, ग्लोबल सिटी, सेक्टर-88, सेक्टर-84, सेक्टर-85/89, सेक्टर-86/90, सेक्टर-91 और पंचगांव मेट्रो स्टेशन संभावित हैं। सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे।
द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक सेक्टर-36बी एवं 37बी इलाके में 1003 एकड़ में ग्लोबल सिटी विकसित करने की योजना है। बता दें कि, हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड की पिछले साल अगस्त में कई बोर्ड बैठक में कई मेट्रो परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई थी। इसमें गुरुग्राम के सेक्टर-56 को पचगांव से जोड़ने वाले प्रस्तावित मेट्रो लिंक एक्सटेंशन पर चर्चा की गई थी। साथ ही झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान झाड़सा तक मेट्रो कनेक्टिविटी परियोजना के लिए भी चर्चा हुई थी। अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली-गुरुग्राम-बहरोड नमो भारत कॉरिडोर में आने वाले स्टेशनों के लिए जमीन संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने में लगा हुआ है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू होगा। ऐसे में आरआरटीएस को ध्यान में रखकर सेक्टर-55 पचगांव मेट्रो परियोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। दिल्ली-गुरुग्राम-बहरोड आरआरटीएस काॅरिडोर को ध्यान में रखकर सेक्टर-56-मानेसर-पचगांव मेट्रो लिंक एक्सटेंशन परियोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली-बहरोड़ कॉरिडोर से संबंधित जानकारी मांगी है।
प्रदेश सरकार की ओर से ओल्ड सिटी मेट्रो परियोजना पर काम चल रहा है। इसके अलावा सरकार सेक्टर-56 से पचगांव तक नई मेट्रो परियोजना के लिए रिपोर्ट तैयार करा रही। इस परियोजना से न्यू गुरुग्राम के सेक्टर और इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन (आईएमटी) मानेसर के सेक्टर भी कवर होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रस्तावित मेट्रो परियोजना काकरोला गांव से एम-15, एम-14पी-4,पी-5 और पी-7 से होते हुए जाना प्रस्तावित है। आईएमटी में मारुति सुजूकी, सुजूकी मोटर समेत कई विदेशी कंपनियों का प्लांट है। रैपिड मेट्रो का संचालन सिकंदरपुर से सेक्टर-56 तक किया जा रहा है। सेक्टर-56 से पंचगांव मेट्रो परियोजना में सेक्टर-56, सेक्टर-61, सेक्टर-62, निर्वाणा कंट्री, सेक्टर-66, सेक्टर-69, सेक्टर-70, सेक्टर-75, खेड़कीदौला, ग्लोबल सिटी, सेक्टर-88, सेक्टर-84, सेक्टर-85/89, सेक्टर-86/90, सेक्टर-91 और पंचगांव मेट्रो स्टेशन संभावित हैं। सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे।
द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक सेक्टर-36बी एवं 37बी इलाके में 1003 एकड़ में ग्लोबल सिटी विकसित करने की योजना है। बता दें कि, हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड की पिछले साल अगस्त में कई बोर्ड बैठक में कई मेट्रो परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई थी। इसमें गुरुग्राम के सेक्टर-56 को पचगांव से जोड़ने वाले प्रस्तावित मेट्रो लिंक एक्सटेंशन पर चर्चा की गई थी। साथ ही झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान झाड़सा तक मेट्रो कनेक्टिविटी परियोजना के लिए भी चर्चा हुई थी। अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली-गुरुग्राम-बहरोड नमो भारत कॉरिडोर में आने वाले स्टेशनों के लिए जमीन संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने में लगा हुआ है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू होगा। ऐसे में आरआरटीएस को ध्यान में रखकर सेक्टर-55 पचगांव मेट्रो परियोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।