{"_id":"691cc8cf8bc5567d300b082b","slug":"another-accused-arrested-in-extortion-case-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72534-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: फिरौती मांगने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: फिरौती मांगने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। बिनौला में एक कंपनी के वेयरहाउस में टेंडर लेकर काम करने वालों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के मुंडनवास उर्फ कमालपुर निवासी चांद उर्फ चांदराम के रूप में हुई है। पीड़ित की शिकायत पर बिलासपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस इस मामले में राहुल, मुकुल,नरेश ,नीतीश और सूबे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उन्होंने बिनौला में एक कंपनी के वेयरहाउस में गाड़ियों से सामान लोड-अनलोड का टेंडर ले रखा है। इसी साल अप्रैल महीने में नितेश नाम का व्यक्ति अपने साथी राहुल, मुकुल के साथ आया और बोला अगर इस कंपनी में काम करना है तो हमारे साथ मिलकर काम करना होगा। वह डर गया और उनको हर महीने कमाए गए रुपये में से आधे रुपये उन्हें देने लगा था। इसके बाद उन्होंने कहा कि सारा काम वे ही करेंगे इस पर पीड़ित ने मना कर दिया। मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। अपराध शाखा मानेसर ने सोमवार को आरोपी चांद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध वसूली करता है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फिरौती मांगने के लिए जान से मारने की धमकी दी ।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी, हत्या करने के प्रयास के तहत, हत्या करने व शस्त्र अधिनियम के तहत जिला गुरुग्राम व रेवाड़ी में 18 मामले दर्ज हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। बिनौला में एक कंपनी के वेयरहाउस में टेंडर लेकर काम करने वालों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के मुंडनवास उर्फ कमालपुर निवासी चांद उर्फ चांदराम के रूप में हुई है। पीड़ित की शिकायत पर बिलासपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस इस मामले में राहुल, मुकुल,नरेश ,नीतीश और सूबे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उन्होंने बिनौला में एक कंपनी के वेयरहाउस में गाड़ियों से सामान लोड-अनलोड का टेंडर ले रखा है। इसी साल अप्रैल महीने में नितेश नाम का व्यक्ति अपने साथी राहुल, मुकुल के साथ आया और बोला अगर इस कंपनी में काम करना है तो हमारे साथ मिलकर काम करना होगा। वह डर गया और उनको हर महीने कमाए गए रुपये में से आधे रुपये उन्हें देने लगा था। इसके बाद उन्होंने कहा कि सारा काम वे ही करेंगे इस पर पीड़ित ने मना कर दिया। मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। अपराध शाखा मानेसर ने सोमवार को आरोपी चांद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध वसूली करता है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फिरौती मांगने के लिए जान से मारने की धमकी दी ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी, हत्या करने के प्रयास के तहत, हत्या करने व शस्त्र अधिनियम के तहत जिला गुरुग्राम व रेवाड़ी में 18 मामले दर्ज हैं।