{"_id":"691cc8e6ee761bace900c179","slug":"four-illegally-operating-dental-clinics-raided-in-sohna-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72497-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सोहना में अवैध रूप से चले रहे चार डेंटल क्लीनिक पर छापा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सोहना में अवैध रूप से चले रहे चार डेंटल क्लीनिक पर छापा
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, दूसरे डॉक्टर की डिग्री पर चल रहे थे क्लीनिक
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। सोहना कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नियमों को नजरअंदाज कर चल रहे डेंटल क्लीनिक का खुलासा किया है। टीम को चार डेंटल क्लिनिक बगैर डिग्री के चलते मिले। ये क्लीनिक दूसरे बीडीएस डॉक्टरों की डिग्री के चल रहे थे। टीम ने क्लीनिक संचालकों की रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर स्थानीय नागरिक अस्पताल की टीम ने कस्बे में चल रहे कई डेंटल क्लीनिक का निरीक्षण किया। विभागीय टीम का नेतृत्व अस्पताल में तैनात दंत चिकित्सक डॉक्टर सुनीता दहिया की ओर से किया गया था। टीम ने कस्बे में चल रहे डेंटल क्लीनिकों में पहुंचकर छापेमारी की। टीम के पहुंचने पर डेंटल क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। बता दें कि ऐसे क्लीनिक कस्बे के अलग अलग बाजारों में धड़ल्ले से चल रहे हैं। टीम ने छापेमारी के दौरान चार क्लीनिक अनाधिकृत पाए गए जिनको संचालक बगैर डिग्री के संचालित कर रहे थे। उनके पास पास बीडीएस डिग्री का प्रमाण पत्र नहीं मिला।
नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. रणविजय ने बताया कि छापेमारी के दौरान चार क्लीनिक बगैर डिग्री के चलते मिले, संचालकों के पास बीडीएस की डिग्री नहीं मिली थी। संचालकों ने किसी अन्य के नाम का बीडीएस का प्रमाण पत्र लिया हुआ था। मौके पर सहायक ही मरीजों का उपचार कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि सभी अनाधिकृत दंत क्लीनिकों की रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेज दी है जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। सोहना कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नियमों को नजरअंदाज कर चल रहे डेंटल क्लीनिक का खुलासा किया है। टीम को चार डेंटल क्लिनिक बगैर डिग्री के चलते मिले। ये क्लीनिक दूसरे बीडीएस डॉक्टरों की डिग्री के चल रहे थे। टीम ने क्लीनिक संचालकों की रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर स्थानीय नागरिक अस्पताल की टीम ने कस्बे में चल रहे कई डेंटल क्लीनिक का निरीक्षण किया। विभागीय टीम का नेतृत्व अस्पताल में तैनात दंत चिकित्सक डॉक्टर सुनीता दहिया की ओर से किया गया था। टीम ने कस्बे में चल रहे डेंटल क्लीनिकों में पहुंचकर छापेमारी की। टीम के पहुंचने पर डेंटल क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। बता दें कि ऐसे क्लीनिक कस्बे के अलग अलग बाजारों में धड़ल्ले से चल रहे हैं। टीम ने छापेमारी के दौरान चार क्लीनिक अनाधिकृत पाए गए जिनको संचालक बगैर डिग्री के संचालित कर रहे थे। उनके पास पास बीडीएस डिग्री का प्रमाण पत्र नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. रणविजय ने बताया कि छापेमारी के दौरान चार क्लीनिक बगैर डिग्री के चलते मिले, संचालकों के पास बीडीएस की डिग्री नहीं मिली थी। संचालकों ने किसी अन्य के नाम का बीडीएस का प्रमाण पत्र लिया हुआ था। मौके पर सहायक ही मरीजों का उपचार कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि सभी अनाधिकृत दंत क्लीनिकों की रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेज दी है जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।