{"_id":"6972042ccd69f43aca018fbb","slug":"apparel-exporting-units-have-high-hopes-from-the-international-exhibition-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77790-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी से परिधान निर्यातक इकाइयों को उम्मीदें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी से परिधान निर्यातक इकाइयों को उम्मीदें
विज्ञापन
विज्ञापन
23 जनवरी को दिल्ली के यशो भूमि में शुरू होगी यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित 74वां इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट फेयर (आईआईजीएफ) भारतीय परिधान निर्यातकों के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है। 2026 में आयोजित इस तीन दिवसीय एक्सपो में 13 राज्यों के 235 निर्यातक और 65 देशों के 650 खरीदार हिस्सा ले रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 50 प्रतिशत टैरिफ नीति ने निर्यातकों के लिए अमेरिका में व्यापार करना चुनौतीपूर्ण बना दिया है। ऐसे में गुरुग्राम और फरीदाबाद की 1800 इकाइयों सहित एनसीआर के निर्यातक इस मंच के माध्यम से वैकल्पिक बाजारों और नए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं।
अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन ए सिक्थवेल के अनुसार, तमाम बाधाओं के बावजूद वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारत का परिधान निर्यात 186 देशों में 16 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष से 2.4 प्रतिशत अधिक है। यह प्रदर्शनी एमएसएमई सेक्टर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने और नए वैश्विक ऑर्डर हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
उद्योग जगत को फायदा होने की उम्मीद
तीन दिवसीय एक्सपो से उद्योग जगत को फायदा होने की उम्मीद है। हमारा करीब 30 प्रतिशत निर्यात अमेरिका के साथ है, जो ट्रंप की नीतियों से प्रभावित हुआ है। - अनिमेष सक्सेना, अध्यक्ष उद्योग विहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
एमएसएमई के लिए यह एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा। जहां अंतरराष्ट्रीय बायर्स से उद्यमी सीधे संपर्क कर सकेंगे। - ए सक्थीवेल, चेयरमैन अपैरल एक्सपोर्ट प्रमाेशन काउंसिल
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित 74वां इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट फेयर (आईआईजीएफ) भारतीय परिधान निर्यातकों के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है। 2026 में आयोजित इस तीन दिवसीय एक्सपो में 13 राज्यों के 235 निर्यातक और 65 देशों के 650 खरीदार हिस्सा ले रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 50 प्रतिशत टैरिफ नीति ने निर्यातकों के लिए अमेरिका में व्यापार करना चुनौतीपूर्ण बना दिया है। ऐसे में गुरुग्राम और फरीदाबाद की 1800 इकाइयों सहित एनसीआर के निर्यातक इस मंच के माध्यम से वैकल्पिक बाजारों और नए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन ए सिक्थवेल के अनुसार, तमाम बाधाओं के बावजूद वित्तीय वर्ष 2025-26 में भारत का परिधान निर्यात 186 देशों में 16 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष से 2.4 प्रतिशत अधिक है। यह प्रदर्शनी एमएसएमई सेक्टर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने और नए वैश्विक ऑर्डर हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगी।
उद्योग जगत को फायदा होने की उम्मीद
तीन दिवसीय एक्सपो से उद्योग जगत को फायदा होने की उम्मीद है। हमारा करीब 30 प्रतिशत निर्यात अमेरिका के साथ है, जो ट्रंप की नीतियों से प्रभावित हुआ है। - अनिमेष सक्सेना, अध्यक्ष उद्योग विहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
एमएसएमई के लिए यह एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा। जहां अंतरराष्ट्रीय बायर्स से उद्यमी सीधे संपर्क कर सकेंगे। - ए सक्थीवेल, चेयरमैन अपैरल एक्सपोर्ट प्रमाेशन काउंसिल