{"_id":"68c6a835c0d120702902b2e5","slug":"census-based-group-examination-of-class-2-and-3-students-today-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-67224-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: कक्षा 2 एवं 3 के विद्यार्थियों की जनगणना आधारित सामूहिक परीक्षा आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: कक्षा 2 एवं 3 के विद्यार्थियों की जनगणना आधारित सामूहिक परीक्षा आज
विज्ञापन

विज्ञापन
पहले दिन हिन्दी व अंग्रेजी, दूसरे दिन गणित विषय का होगा मूल्यांकन
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। शिक्षा निदेशालय हरियाणा के निर्देशानुसार आज से प्रदेशभर के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 2 एवं 3 के विद्यार्थियों की जनगणना आधारित समूहिक परीक्षा (सेन्सस बेस्ड ग्रुपिंग एक्सरसाइज) शुरू हो रही है। इस परीक्षा का आयोजन 15 और 16 सितंबर को दो चरणों में किया जाएगा।
पहले दिन 15 सितंबर को हिन्दी व अंग्रेजी विषयों का मूल्यांकन किया जाएगा, जबकि दूसरे दिन 16 सितंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी। इस मूल्यांकन का उद्देश्य फाउंंडेश्नल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफएलएन) के तहत बच्चों की वास्तविक स्थिति का आकलन करना और उनके लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम (रेमिडियल मेर्जस) तय करना है।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह एक डायग्नॉस्टिक एक्सरसाइज है, न कि औपचारिक परीक्षा। इसमें विद्यार्थियों के पढ़ने, समझने और गणना के स्तर की पहचान की जाएगी, जिससे शिक्षकों को आगे की शिक्षण योजनाओं में मदद मिलेगी।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। शिक्षा निदेशालय हरियाणा के निर्देशानुसार आज से प्रदेशभर के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 2 एवं 3 के विद्यार्थियों की जनगणना आधारित समूहिक परीक्षा (सेन्सस बेस्ड ग्रुपिंग एक्सरसाइज) शुरू हो रही है। इस परीक्षा का आयोजन 15 और 16 सितंबर को दो चरणों में किया जाएगा।
पहले दिन 15 सितंबर को हिन्दी व अंग्रेजी विषयों का मूल्यांकन किया जाएगा, जबकि दूसरे दिन 16 सितंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी। इस मूल्यांकन का उद्देश्य फाउंंडेश्नल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफएलएन) के तहत बच्चों की वास्तविक स्थिति का आकलन करना और उनके लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम (रेमिडियल मेर्जस) तय करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह एक डायग्नॉस्टिक एक्सरसाइज है, न कि औपचारिक परीक्षा। इसमें विद्यार्थियों के पढ़ने, समझने और गणना के स्तर की पहचान की जाएगी, जिससे शिक्षकों को आगे की शिक्षण योजनाओं में मदद मिलेगी।