{"_id":"69556f1c33412fc0cb04ad34","slug":"de-addiction-centre-to-be-started-in-bk-civil-hospital-in-the-new-year-gurgaon-news-c-26-1-fbd1020-59306-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: नए साल में बीके नागरिक अस्पताल में शुरू होगा नशा मुक्ति केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: नए साल में बीके नागरिक अस्पताल में शुरू होगा नशा मुक्ति केंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। नए साल में फरीदाबाद के बीके नागरिक अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत होने जा रही है। इस केंद्र के शुरू होने से नशे की लत के शिकार उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जिनकी हालत गंभीर हो जाती है और जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करने की जरूरत पड़ती है। अभी तक ऐसे मरीजों को जिले से बाहर रेफर करना पड़ता था, लेकिन अब बीके अस्पताल में ही उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में नशे से पीड़ित मरीजों के लिए इनडोर भर्ती की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां शराब, स्मैक, अफीम, गांजा और अन्य मादक पदार्थों की लत से जूझ रहे मरीजों का चिकित्सकीय उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जाएगा। केंद्र में काउंसलिंग, दवा उपचार और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं भी दी जाएंगी, ताकि मरीज नशे से पूरी तरह बाहर आ सकें।
उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है और इसके लिए प्रशिक्षित चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और काउंसलर की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही मरीजों के परिजनों को भी काउंसलिंग के जरिए जागरूक किया जाएगा, ताकि इलाज के बाद मरीज दोबारा नशे की ओर न लौटें।
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस केंद्र के शुरू होने से जिले में बढ़ती नशे की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने में मदद मिलेगी।
Trending Videos
फरीदाबाद। नए साल में फरीदाबाद के बीके नागरिक अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत होने जा रही है। इस केंद्र के शुरू होने से नशे की लत के शिकार उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जिनकी हालत गंभीर हो जाती है और जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करने की जरूरत पड़ती है। अभी तक ऐसे मरीजों को जिले से बाहर रेफर करना पड़ता था, लेकिन अब बीके अस्पताल में ही उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में नशे से पीड़ित मरीजों के लिए इनडोर भर्ती की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां शराब, स्मैक, अफीम, गांजा और अन्य मादक पदार्थों की लत से जूझ रहे मरीजों का चिकित्सकीय उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जाएगा। केंद्र में काउंसलिंग, दवा उपचार और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं भी दी जाएंगी, ताकि मरीज नशे से पूरी तरह बाहर आ सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है और इसके लिए प्रशिक्षित चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और काउंसलर की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही मरीजों के परिजनों को भी काउंसलिंग के जरिए जागरूक किया जाएगा, ताकि इलाज के बाद मरीज दोबारा नशे की ओर न लौटें।
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस केंद्र के शुरू होने से जिले में बढ़ती नशे की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने में मदद मिलेगी।