सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Gurugram News ›   Emails threatening to bomb 13 private schools

Gurugram News: 13 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे भेजे ईमेल

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 07:17 PM IST
विज्ञापन
Emails threatening to bomb 13 private schools
विज्ञापन
ईमेल मिलने पर स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस को नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। साइबर सिटी के 13 निजी स्कूलों में बुधवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर स्कूलों में छुट्टी कर दी और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही संबंधित स्कूलों में पुलिस की पांच टीमों ने पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया।
बुधवार सुबह जब स्कूल स्टाफ ने कार्यालय में जब काम शुरू किया तो स्कूल की ऑफिशियल आईडी पर धमकी भरा ईमेल मिला। स्टाफ ने ईमेल के बारे में स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रबंधन को सूचना दी। स्कूलों को जब ईमेल मिले तब तक बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे या पहुंच रहे थे। ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर उनको वाहनों बैठाकर वापस घर भेज दिया। बच्चों के अभिभावकों को भी व्हाट्एप ग्रुप पर मैसेज करके व कॉल करके बच्चों के घर वापस भेजने के बारे में कहा गया। वहीं, जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर जाते हैं, उनको भी बच्चे वापस ले जाने के लिए संपर्क किया गया। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में आकर वापस ले गए। सुरक्षा के तहत स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को स्कूल परिसर से बाहर भेजा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

धमकी भरी ईमेल स्कूलों को अलग-अलग समय में मिली हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमों के साथ ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एसडीआरएफ की टीमों ने संबंधित स्कूलों में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। जांच टीमों ने स्कूल परिसरों के साथ-साथ आसपास के संवेदनशील इलाकों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया। स्कूलों के कमरों, शौचालयों, मैदानों, गमलाें से लेकर हर संभावित स्थान की बारीकी से जांच की गई। गुरुग्राम पुलिस की पांच टीमों ने सभी 13 स्कूलों में जांच की। पुलिस व अन्य टीमों को जांच में किसी भी स्कूल से कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। फिलहाल पुलिस उस ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने और धमकी के पीछे की सच्चाई जानने के लिए तकनीकी जांच में जुटी है।
----
इन स्कूलों में मिले धमकी भरे ईमेल
बुधवार की सुबह जिन 13 बड़े स्कूलों को धमकी मिली हैं, उनमें डीएफएफ फेज-1 स्थित कुंसकपालन स्कूल, लैंसर्स स्कूल, बादशाहपुर स्थित पाथवे वर्ल्ड स्कूल, हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल सेक्टर-62, शिवनादर स्कूल, श्रीराम अरावली स्कूल, मानव रचना स्कूल सेक्टर-46, लोट्स वैली, शेरवुड स्कूल डीएलएफ फेज-2, अमेरिकन स्कूल डीएलएफ फेज-2 और सेंट जेवियर्स स्कूल सहित अन्य स्कूल को ईमेल मिले।
---------------------

बुधवार सुबह करीब 7 बजे कई स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की पांच टीमों ने सभी स्कूलों में दोपहर करीब एक बजे तक जांच की। जांच के दौरान स्कूलों से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एहतियात के तौर पर संबंधित स्कूलों को खाली करवाया गया। सभी स्कूलों को एक ही ईमेल आईडी से मैसेज भेजे गए, जिसके स्रोत का पता लगाया जा रहा है। पुलिस की साइबर व अपराध शाखा की टीमें गहनता से जांच कर रही हैं। - विकास कौशिक, एसीपी डीएलएफ, गुुरुग्राम।
---------------------

हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल प्रबंधन ने कहा कोई खतरा नहीं

हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि उनके सेक्टर-64 स्थित कैंपस में कोई सुरक्षा खतरा नहीं था। बुधवार की सुबह संभावित बम की धमकी का सुरक्षा अलर्ट हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल सेक्टर-62 के कैंपस तक ही सीमित था। सेक्टर-62 के कैंपस में एहतियात के तौर पर दिनभर के लिए कैंपस में होने वाली सभी गतिविधियों को सस्पेंड कर दिया गया था। सुरक्षा क्लीयरेंस जारी किया गया, जिससे पुष्टि हुई कि अलर्ट एक अफवाह थी और कोई खतरा नहीं मिला। कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और अधिकारियों ने कैंपस को सुरक्षित घोषित कर दिया है। वहीं, सेक्टर-64 स्थित कैंपस पूरी तरह से सुरक्षित रहा। इस कैंपस में किसी को निकालने या काम रोकने की जरूरत नहीं पड़ी। एहतियात के तौर पर कैंपस में अंदरूनी सुरक्षा जांच की गई और कैंपस पहले से तय सुरक्षा नियमों के हिसाब से सामान्य रूप से काम करता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article